22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल पर टिप्पणी के लिए राजस्थान कांग्रेस नेता निलंबित

कांग्रेस ने राहुल गांधी पर सवाल उठाने वाले राजस्थान के कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा को निलंबित कर दिया है. सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शर्मा को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित किया गया है. पार्टी प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की. भंवरलाल शर्मा के निलंबन का […]

कांग्रेस ने राहुल गांधी पर सवाल उठाने वाले राजस्थान के कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा को निलंबित कर दिया है.

सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शर्मा को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित किया गया है.

पार्टी प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की. भंवरलाल शर्मा के निलंबन का आदेश दिल्ली में मौजूद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने दिया.

भंवरलाल शर्मा ने शनिवार को राहुल गांधी को ‘जोकर’ कहा था. उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार का सदस्य होने के कारण राहुल को इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दे दी गई. वरना उन्हें कोई अनुभव नहीं है.

आलोचना

उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से आगे सोचने की ज़रूरत है.

राजस्थान की 200 सदस्यों वाली विधानसभा में से कांग्रेस के 21 विधायक है.

चुनाव में मिली क़रारी हार के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर उंगली उठाने वाले भंवरलाल शर्मा अकेले नेता नहीं हैं. इससे पहले केरल के कांग्रेस नेता टीएच मुस्‍ताफा और मुरली देवड़ा ने भी राहुल गांधी की आलोचना की थी.

टीएच मुस्तफा ने राहुल गांधी का व्‍यवहार एक जोकर जैसा बताया था. मुस्तफा ने अपने बयान में राहुल गांधी को कंप्यूटर, इंटरनेट, और कुछ खास लोगों से घिरा हुआ बताया था.

टीएच मुस्तफा की उनके बयान के लिए कांग्रेस में काफ़ी आलोचना हुई है और उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

एक दूसरे कांग्रेसी नेता मुरली देवड़ा ने भी राहुल गांधी के सलाहमंडल पर सवाल खड़े किए थे. वैसे कुछ लोगों का कहना था कि मुरली देवड़ा ख़ुद ही राहुल गांधी के नज़दीकी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें