पाकिस्तान में इमरान ख़ान प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के प्रधानमंत्री बनने का इंतजार कर रहे कुछ लोग सोशल मीडिया पर जोश में नज़र आ रहे हैं.
इनमें इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थक भी शामिल हैं और कुछ नौजवान भी. ऐसे ही एक पाकिस्तानी नौजवान ने नेता इमरान ख़ान के नाम एक ख़त लिखा. इस ख़त का मजमून कुछ यूं है,
‘प्यारे प्रधानमंत्री इमरान ख़ान साहिब, एक सफल नेता वो होता है, जो सही फ़ैसला सही वक़्त पर लेता है. वो सही दोस्तों, समर्थकों और टीम के भरोसेमंद सदस्यों को पहचानता है. मैं पहले दिन से आपकी टीम में शामिल होना चाहता हूं.’
लेकिन ये चिट्ठी ग़लत पते पर पहुंच गई. चिट्ठी भेजने वाले ने पाकिस्तान के इमरान ख़ान की बजाय भारत में आमिर ख़ान के भांजे और फ़िल्म ‘जाने तू या जाने ना’ के अभिनेता इमरान ख़ान को ये ख़त भेज दिया. ज़ाहिर है कि ये चूक एक जैसे नाम होने की वजह से हुई है.
एक्टर इमरान ख़ान ने इस मेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि अब मैं इन बातों को और नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता. मैं इस हफ़्ते जल्द ही नीतियां बनाऊंगा और आप लोगों तक अपडेट पहुंचाता रहूंगा.’
https://www.instagram.com/p/BmK-rtngjLe/?hl=en&taken-by=imrankhan
इमरान नॉट फ्रॉम पाकिस्तान!
ये पहला मौक़ा नहीं है, जब एक्टर इमरान ख़ान को किसी ने नेता इमरान ख़ान माना है.
एक्टर इमरान ख़ान को 9 जुलाई को इंस्टाग्राम पर किसी ने मैसेज किया, ‘सर मैं खैबर पख्तूनख़्वा के बन्नू में रहता हूं. मैं इंजीनियर हूं. यहां के जो एसएचओ हैं, वो इंसाफ़ नहीं कर रहे हैं.’
इमरान ने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं नहीं जानता कि आपने क्या सुना, लेकिन मेरे पास इस बात का अधिकार नहीं है कि कोई एक्शन ले सकूं.’
https://www.instagram.com/p/BWVBaZwg26m/?hl=en&taken-by=imrankhan
18 मई 2017 को एक सज्जन ने भी इमरान को एक मैसेज भेजा था.
मैसेज में लिखा था, ‘अबे यार तुझे ग़लत मैसेज कर दिया. इरफ़ान भाई को करने थे. सॉरी दोस्त. लेकिन बंदा तू भी बढ़िया है. चमकते रहो.’
https://www.instagram.com/p/BUPQqLrAHol/?hl=en&taken-by=imrankhan
ये भी पढ़ें:
- इसलिए मोदी को इमरान ख़ान ने शपथ ग्रहण में नहीं बुलाया
- सरकार से पूछकर जाऊंगा पाकिस्तान: गावस्कर
- पाकिस्तान में इमरान ख़ान की ‘जीत’ का जश्न
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>