23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी सोमवारी आज, पुलिस प्रशासन चौकस, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से रखी जायेगी कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा पर नजर

देवघर : श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी को दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है. श्रद्धालुओं की भीड़ से निबटने के लिए सरकारी व प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. रविवार की दोपहर बाद कांवरिया पथ दुम्मा से देवघर के लिए कांवरियों का रैला उमड़ा पड़ा. अनुमान के मुताबिक […]

देवघर : श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी को दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है. श्रद्धालुओं की भीड़ से निबटने के लिए सरकारी व प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. रविवार की दोपहर बाद कांवरिया पथ दुम्मा से देवघर के लिए कांवरियों का रैला उमड़ा पड़ा. अनुमान के मुताबिक कांवरिया पथ में प्रति मिनट करीब एक सौ कांवरियों का रैला गुजर रहा था. शनिवार को सुल्तानगंज से 2.10 लाख कांवरियों ने जल भरा था. बाबा मंदिर में रविवार को ही सोमवारी का नजारा दिखा.
दूसरी सोमवारी को कांवरियों को सुलभ जलाभिषेक कराने के लिए 10 हजार पुलिस पदाधिकारियों, सुरक्षा बलों, आपदा प्रबंधन की 100 सदस्यों की टीम के साथ प्रशासनिक स्तर पर 1000 से ज्यादा दंडाधिकारियों, अधिकारियों, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की टीम को अलर्ट कर दिया गया है. हाइटेक तकनीक से सूचनाओं के आदान-प्रदान करने, ड्रोन कैमरा, तीन हीलियम बैलून एवं सुरक्षा यंत्रों की मदद से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी लाइव इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम (आइएमसीआर) से की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नगर निगम, जिला परिवार विभाग को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है. जलाभिषेक के लिए बाबा मंदिर में एक आंतरिक अरघा के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में दो बाह्य अरघा लगाया गया है. देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बीएड कॉलेज कैंपस में सुरक्षा बलों के साथ-साथ अधिकारियों, पदाधिकारियों, कर्मियों को कांवरियों के भीड़ से निबटने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया गया.
सबों को चौकस होकर ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया. नयी-नयी तकनीकों का प्रयोग कर मेला को सफल बनाने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. हाइ फ्रीक्वेंसी वाली वाॅकी-टाॅकी का प्रयोग कर डीसी, एसपी व मेला क्षेत्र में तैनात सुरक्षाकर्मी समन्वय बनाये हुए हैं. श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए व्हाट्सअप ग्रुप की मदद से भी सभी अधिकारियों व पदाधिकारियों में समन्वय स्थापित किये हुए हैं.
जीपीएस से लैस हैं मेले में तैनात एंबुलेंस
देवघर : श्रावणी मेला के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित सभी एंबुलेंस में सीपीएस सिस्टम लगाया गया है. इसकी मॉनिटरिंग सिविल सर्जन व जिला प्रशासन के मेला कार्यालय से की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मेला के दौरान 20 एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग से मंगाया गया है, जो जीपीएस सिस्टम से लैस है. इस सिस्टम से एंबुलेंस के लोकेशन के साथ-साथ एंबुलेंस चालक पर नजर रखी जा रही है. वहीं डायल 108 के 11 एंबुलेंस लगाये गये हैं, जिसमें पूर्व से ही जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है. इसकी भी मॉनिटरिंग की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें