रांचीः राज्य में कक्षा एक से पांच तक में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. सभी जिलों में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 15 जून के बाद जिलों में मेरिट लिस्ट जारी होना शुरू हो जायेगा.
30 जून तक नियुक्ति पत्र वितरण का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में रिक्त पदों पर ही शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. नियुक्ति के लिए जारी विज्ञप्ति में उपलब्ध सीट के अनुरूप बने मेरिट लिस्ट में आनेवाले विद्यार्थियों को ही नियुक्त किया जायेगा. मेरिट लिस्ट में आनेवाले विद्यार्थी अगर योगदान नहीं देते हैं, तो उन रिक्तियों के लिए अलग से लिस्ट जारी किया जायेगा. शिक्षकों का पदस्थापन जिला शिक्षा समिति द्वारा किया जायेगा. विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के साथ-साथ उर्दू शिक्षकों की भी नियुक्ति की जायेगी. स्थापना समिति के सदस्यों में उपायुक्त अध्यक्ष, उपविकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी और उपायुक्त द्वारा मनोनीत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए राजपत्रित पदाधिकारी को सदस्य बनाया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक सदस्य सचिव होंगे.
* ऐसे होगी अंकों की गणना
शैक्षणिक मेधा अंक के निर्धारण के लिए अभ्यर्थी के मैट्रिक, इंटर एवं शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा के प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़ने के उपरांत प्राप्त योगफल को तीन से भाग देने पर प्राप्त प्रतिशत अभ्यर्थी का शैक्षणिक मेधा अंक होगा. इस गणना में अतिरिक्त विषय के प्राप्तांक को शामिल नहीं किया जायेगा.
* चाईबासा में सबसे अधिक पद
चाईबासा में शिक्षकों के 1289 पद है. धनबाद में 993 पद है. सबसे कम 201 पद लोहरदगा में है. रांची में सहायक शिक्षकों के 848 और उर्दू शिक्षकों के 399 पद रिक्त हैं.
* जन्म तिथि पर अंतिम फैसला
विद्यार्थियों का अंक समान होने पर जिसकी जन्म तिथि पहले होगी, उसे लिस्ट में ऊपर रखा जायेगा.
* स्थापना समिति करेगी नियुक्ति
शिक्षकों के रिक्त पदों के विरुद्ध नियुक्ति एवं पदस्थापन जिला शिक्षा स्थापना समिति द्वारा की जायेगी. एक जिले की रिक्ति के विरुद्ध नियुक्त शिक्षक का किसी अन्य जिले में पदस्थापन नहीं होगा.
– ऐसे तैयार होगा लिस्ट
इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोटिवार मेरिट लिस्ट विद्यार्थियों के कुल मेधा अंक के आधार पर जिला शिक्षा स्थापना समिति द्वारा तैयार होगा. कुल मेधा अंक विद्यार्थी के शैक्षणिक मेधा अंक एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा के मेधा अंक का योगफल होगा.
– ऐसे तय होगा टेट का मेधा अंक
90 फीसदी व इससे ऊपर 10 अंक
80 फीसदी व इससे ऊपर, किंतु 90 फीसदी से कम 06 अंक, 70 व इससे ऊपर, किंतु 80 फीसदी से कम 04 अंक, 52 फीसदी व इससे ऊपर, किंतु 70 फीसदी से कम 02 अंक.