Advertisement
बढ़ते जा रहे कदम, मन को शक्ति दे रही भोलेनाथ की भक्ति
देवघर : श्रावणी मेले में हर रोज हजारों की संख्या में कांवरिये पहुंच रहे हैं. बाबा की आस्था उन्हें बाबाधाम खींच ला रही है. यह भक्तों की आस्था ही है कि 105 किमी की पैदल यात्रा करने के बाद बाबा बैद्यनाथ पर जला चढ़ा कर सुकून महसूस करते हैं. मेले के छठे दिन कांवरियों की […]
देवघर : श्रावणी मेले में हर रोज हजारों की संख्या में कांवरिये पहुंच रहे हैं. बाबा की आस्था उन्हें बाबाधाम खींच ला रही है. यह भक्तों की आस्था ही है कि 105 किमी की पैदल यात्रा करने के बाद बाबा बैद्यनाथ पर जला चढ़ा कर सुकून महसूस करते हैं. मेले के छठे दिन कांवरियों की रफ्तार में थोड़ी कमी देखी गयी. गुरुवार को बाबा मंदिर का पट खुलने के साथ ही कांचा जल पूजा व सरकारी पूजा संपन्न होने के बाद सुबह चार बजे से आम कांवरियों के जलार्पण के लिए पट खोल दिया गया.
पट खुलने के पूर्व कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज के पार तक पहुंच गयी थी. वहीं सुबह सात बजे तक कतार नेहरू पार्क तक सिमट गयी. वहीं पट बंद होने तक करीब 80 हजार कांवरियों ने मुख्य अरघा व बाह्य अरघा से जलार्पण कर मंगल कामना की. वहीं शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से 3230 कांवरियों ने जलार्पण किया. इससे मंदिर को 16.15 लाख की आमदनी हुई. बाबा मंदिर में सरकारी पूजा के समय विधि व्यवस्था के लिए एसडीएम रामनिवास यादव घंटों निकास द्वार पर डटे रहे.
वहीं व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा स्वयं मंदिर सहित नेहरू पार्क से लेकर बीएड कॉलेज तक पैदल घूमते देखे गये. सुबह 11 बजे कांवरियों को मानसरोवर के किनारे हनुमान मंदिर से सीधे नेहरू पार्क में प्रवेश कराने की व्यवस्था को जारी रखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement