नेशनल कंटेंट सेल
दुनिया में आर्किटेक्चर के एक से एक उदाहरण हैं. पिछले जून में ही ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला वियतनाम में. गोल्डन ब्रिज के नाम से फेमस हुए इस ब्रिज की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वियमनाम के डा नांग्स बाना हिल्स और जंगलों को जोड़ने वाला यह ब्रिज एक ऐसा अद्भुत नजारा है जिसे आप देखते रह जायेंगे. अपनी अनोखी बनावट के लिए दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा यह ब्रिज है वियतनाम का काऊ वांग पुल.
इसी पुल को लोग गोल्डन ब्रिज के नाम से भी जानते हैं. पुल के नीचे से दो बड़े हाथ पुल को थामे हुए हैं. लोग इस हाथ को भगवान का हाथ कह रहे हैं. यह पूरा ब्रिज इन्हीं दो हाथों पर टिका है. यही कारण है कि इसका नजारा पर्यटकों को अपनी ओर और भी ज्यादा आकर्षित कर रहा है. ब्रिज की खूबसूरती के लिए पुल के दोनों ओर लोबेलिया क्राइसेंथेमम प्रजाति के फूल लगाये गये हैं. इसके उद्घाटन के बाद से ही हजारों की संख्या में पर्यटक इसे देखने आ रहे हैं.
ये भी जानें
150 मीटर लंबा है पुल
01 साल का समय लगा है पुल बनाने में
1400 मीटर ऊंचाई है समुद्र तल से
टीए लैंडस्केप आर्किटेक्चर के फाउंडर और प्रिंसिपल डिजाइनर वू वियत आन्ह ने बनाया है डिजाइन
ब्रिज की खूबसूरती के लिए पुल की दोनों ओर लगे हैं लोबेलिया क्राईसेंथेमम प्रजाति के फूल