27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेक्सिको में विमान दुर्घटना, 97 यात्री थे सवार

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मेक्सिको के दूरंगो शहर में विमान दुर्घटना हुई है. राज्य के गवर्नर ने पुष्टि की है कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. दूरंगो के गवर्नर होसे एइसपुरो ने ट्वीट किया है कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है, विमान में 97 यात्री और चार […]

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मेक्सिको के दूरंगो शहर में विमान दुर्घटना हुई है. राज्य के गवर्नर ने पुष्टि की है कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है.

दूरंगो के गवर्नर होसे एइसपुरो ने ट्वीट किया है कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है, विमान में 97 यात्री और चार क्रू सदस्य सवार थे जो घायल हैं.

स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि विमान के उड़ने के पांच मिनट बाद ही यह दुर्घटना हुई और यात्री हाइवे के नज़दीक मदद मांगते नज़र आए.

यह उड़ान एयरोमेक्सिको की फ़्लाइट संख्या एएम2431 थी जो दूरंगो ग्वादालूपे विक्टोरिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजधानी मेक्सिको सिटी जा रही थी.

एयरपोर्ट ऑपरेटर का कहना है कि शुरुआती आंकड़े इशारा करते हैं कि इस हादसे का कारण ख़राब मौसम था.

गवर्नर एइसपुरो ने कहा कि चश्मदीदों ने उन्हें बताया कि विमान के नीचे गिरने से पहले ज़ोरदार धमाका हुआ था. गवर्नर ने कहा है कि उन्होंने राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को घायलों के इलाज के लिए अलर्ट पर रखा है.

सिविल डिफ़ेंस प्रवक्ता अलेहंद्रो कारदोसा ने कहा कि दुर्घटना के बाद आग लग गई लेकिन कोई आग की चपेट में नहीं आया है.

कारदोसा ने कहा कि बहुत से लोग भागकर विमान से निकले हालांकि अभी तक साफ़ नहीं है कि कितने लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और तस्वीरों में विमान से धुआं उठता देखा जा सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें