रेडडिंग (कैलिफोर्निया) : उत्तर कैलिफोर्निया में 23 जुलाई को लगी भयंकर आग के बाद से 650 से अधिक घर जल कर खाक हो गये हैं. कैलिफोर्निया के दमकल अधिकारी ने बताया कि आग से अभी 5,000 से अधिक संरचनाओं को खतरा है. गुरुवार को आग तेजी से फैली और इसने सैन फ्रांस्सिको से करीब 230 मील उत्तर में स्थित रेडडिंग शहर को अपनी चपेट में ले लिया.
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि आग की तेजी कम हुई है और इसपर काबू पा लिये जाने की उम्मीद है। जंगल में लगी भयानक आग के कारण करीब 10 हजार लोगों को अपना घर छोड़ने पर विवश होना पड़ा. इस घटना में दो दमकलकर्मी और दो बच्चे एवं उनकी दादी मां की मौत हो गयी है. कल एक और व्यक्ति मृत मिला लेकिन अधिकारियों ने उसकी पहचान जारी नहीं की है.