22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक यात्रा से नयी ऊर्जा का होता है संचार: कृष्णा बम

सुलतानगंज. प्रत्येक सोमवारी को जलार्पण करने का रिकॉर्ड स्थापित करने वाली मुजफ्फरपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय इस्लामपुर, चकवासु की सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका कृष्णा रानी इस बार भी सावन की पहली सोमवारी को जलार्पण के लिए रविवार को सुलतानगंज पहुंचीं. वह पिछले 37 साल से डाकबम के रूप में प्रत्येक सोमवारी बाबा वैद्यनाथ को जल चढ़ा रही […]

सुलतानगंज. प्रत्येक सोमवारी को जलार्पण करने का रिकॉर्ड स्थापित करने वाली मुजफ्फरपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय इस्लामपुर, चकवासु की सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका कृष्णा रानी इस बार भी सावन की पहली सोमवारी को जलार्पण के लिए रविवार को सुलतानगंज पहुंचीं. वह पिछले 37 साल से डाकबम के रूप में प्रत्येक सोमवारी बाबा वैद्यनाथ को जल चढ़ा रही हैं. बातचीत में कृष्णा बम ने कहा कि बाबा ने मेरी सारी मनोकामना पूरी कर दी है. अब मैं अब बाबा के प्रति समर्पित हो गयी हूं.
बाबा से मांगने की जरूरत नहीं होती, वे स्वयं देते हैं. उन्होंने कहा डाकबम यात्रा से एक नयी ऊर्जा का संचार होता है. यह यात्रा सहानुभूति व परोपकार की है. शिव के भक्तों को यात्रा के दौरान परोपकार की प्रेरणा मिलती है. निरंतर कर्म व भक्ति के साथ बाबा का ध्यान करने से बाबा की कृपा सदैव बनी रहती है. शिव की भक्ति अपरंपार है. जीवन तपमय हो, कर्म सही हो तो, व्यक्ति को बाबा के निकट पहुंचा देता है.
उतना बदलाव नहीं हुआ : कृष्णा बम ने कहा कि श्रावणी मेले में 38 साल से आ रही हूं. जितना बदलाव होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ. देश के अन्य धार्मिक स्थलों पर हर साल सुविधाओं का विस्तार होता है, लेकिन यहां उम्मीद के अनुरूप नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कच्चा कांवरिया पथ पर छायादार रास्ते के लिए पौधरोपण किया जाना चाहिए. इससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा.
सुलतानगंज पहुंचते ही उनके दर्शन को काफी संख्या में कांवरिया और स्थानीय लोग पहुंचे. लोगों ने कृष्णा बम के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिये. डॉ आरके गुप्ता के आवास पर कृष्णा बम का भव्य स्वागत किया गया. पूरे कांवरिया पथ पर कृष्णा बम के इंतजार में महिला, पुरुष सहित बच्चों को भी खड़ा देखा गया. कृष्णा बम के सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें