22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘वेब सिरीज़ पर भी सेंसरशिप होनी चाहिए’

<p>अभिनेता, लेखक, गीतकार और गायक पीयूष मिश्रा का कहना है कि वो फ़िल्मों में स्टार के पिता या दोस्त का रोल नहीं करेंगे. वो अब लीड अभिनेता के तौर पर काम करना चाहते हैं.</p><p>बीबीसी से बातचीत में पीयूष मिश्रा ने फ़िल्मों में कम काम मिलने पर कहा, &quot;मुझे फ़िल्मों में कई रोल मिलते हैं, लेकिन […]

<p>अभिनेता, लेखक, गीतकार और गायक पीयूष मिश्रा का कहना है कि वो फ़िल्मों में स्टार के पिता या दोस्त का रोल नहीं करेंगे. वो अब लीड अभिनेता के तौर पर काम करना चाहते हैं.</p><p>बीबीसी से बातचीत में पीयूष मिश्रा ने फ़िल्मों में कम काम मिलने पर कहा, &quot;मुझे फ़िल्मों में कई रोल मिलते हैं, लेकिन मैं उन्हें मना कर देता हूँ. वो रोल मेरे मतलब के नहीं होते. मेरा मानना है कि कम पैसा कमाया जाए और दर्शकों की आँखों का तारा बनकर रहा जाए.&quot;</p><p>माना जाता है कि बॉलीवुड में ज़्यादातर कलाकार धर्मा प्रोडक्शन में काम करने की चाह रखते हैं, लेकिन पीयूष मिश्रा ने धर्मा प्रोडक्शन से आए एक ऑफ़र को ठुकरा दिया.</p><p>वो कहते हैं, &quot;आलिया के पिता का रोल करके क्या फ़ायदा? फ़िल्म में आलिया का पिता होना क़िरदार नहीं है. ना ही फ़िल्मों में हीरो का दोस्त होना कोई क़िरदार है.&quot;</p><p>बतौर कलाकार पीयूष मिश्रा को फ़िल्मों में छोटा-मोटा रोल करना गवारा है, लेकिन वो ऐसा कोई काम नहीं करना चाहते जिससे उन्हें पछतावा हो.</p><p>अपने शुरुआती दिनों में पीयूष बुरे दौर से गुज़रे. उस वक़्त उन्होंने पैसे के लिए एक तेलुगू और तमिल फ़िल्म की थी. वो आज भी अपने उस फ़ैसले पर पछताते हैं.</p><p><strong>शुरुआत में </strong><strong>ग़लतियाँ </strong><strong>कीं</strong></p><p>पीयूष कहते हैं, &quot;मैं दिल्ली से थिएटर करके आया था. पैसे नहीं थे. जब इंडस्ट्री में काम मिला, तो बहुत पैसे मिले. इतने पैसे देखकर मैं डगमगा गया और जो काम आया करता गया. पर एक साल में ही लगने लगा कि ग़लत कर रहा हूँ. सोचा कि ये काम मेरे बच्चे और बीवी देखेंगे, तो क्या कहेंगे? फिर तय किया की ऐसा काम नहीं करूंगा. यही गर्व है कि मैंने अपना कोई क़िरदार दोहराया नहीं है.&quot;</p><p>पीयूष मिश्रा का कहना है कि फ़िल्म इंडस्ट्री में पिछले 4-5 सालों में बहुत बदलाव आए हैं. वो इसका श्रेय अनुराग कश्यप को देते हैं.</p><p>उनका कहना है की नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जैसे अभिनेता स्टार हैं और मेरे जैसे कई लोगों को भी अच्छे क़िरदार मिल रहे हैं. ये फ़िल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ा बदलाव है.</p><p><strong>डिजिटल </strong><strong>प्लेटफ़ॉर्म में सेंसरशिप ज़रूरी</strong></p><p>अनुराग कश्यप के साथ कई फ़िल्मों में काम कर चुके पीयूष मिश्रा उनकी सिरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ के कायल हैं. लेकिन उनका कहना है कि डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर सेंसरशिप होनी चाहिए, वरना ये जंगल राज हो जाएगा.</p><p>वो डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में सेंसरशिप के समर्थन में हैं. अपनी अगली फ़िल्म ‘हैप्पी फिर से भाग जाएगी’ में पीयूष मिश्रा अहम क़िरदार में नज़र आएंगे.</p><p>फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा, जिमी शेरगिल और जस्सी गिल भी अहम किरदार निभा रहे हैं. मुद्दसिर अज़ीज़ के निर्देशन में बनी फ़िल्म 24 अगस्त को रिलीज़ होगी.</p><hr /> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-44848394">सेक्रेड गेम्स से डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर सेंसरशिप की बहस </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment/2012/07/120705_piyushmishra_chat_skj">इंडस्ट्री में साढ़े चार जीनियस हैं-पीयूष मिश्रा</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें