तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि को चेन्नई के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
94 साल के करुणानिधि लंबे समय से बीमार हैं. अस्पताल में दाखिल कराए जाने के पहले तक चेन्नई के गोपालपुरम स्थित आवास में उनका इलाज किया जा रहा था.
चेन्नई के कावेरी अस्पताल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ब्लड प्रेशर गिरने के बाद 28 जुलाई को तड़के 1.30 बजे उन्हें अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में दाखिल किया गया है.
अस्पताल ने बताया, "मेडिकल मैनेजमेंट से उनका ब्लड प्रेशर स्थिर किया गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल उन्हें उपचार दे रहा है और लगातार उनकी निगरानी कर रहा है."
वरिष्ठ पत्रकार इमरान कुरैशी के मुताबिक रात करीब एक बजे करुणानिधि के घर एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल ले जाया गया.
इसके पहले करुणानिधि को पेशाब नली में संक्रमण के लिए उपचार दिया जा रहा था. इसके पहले मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें बुखार भी था.
देर रात घटनाक्रम तेज़ी से बदला. रात 11 बजे के करीब करुणानिधि के बेटे और उनके राजनीतिक वारिस एम के स्टालिन गोपालपुरम स्थित घर पर ही थे. उन्होंने मीडिया को जानकारी दी थी, ‘करुणानिधि की सेहत में सुधार हो रहा है.’
इसके बाद स्टालिन अपने घर चले गए. लेकिन फिर कुछ वक्त के बाद वो वापस लौटे. उनके बाद करुणानिधि के बड़े बेटे एम के अलागिड़ी भी गोपालपुरम पहुंचे.
दयानिधि मारन और करुणानिधि के बाकी रिश्तेदार भी उनके घर पहुंच गए. कुछ ही वक्त में पार्टी नेता भी वहां पहुंच गए. इस बीच उनके घर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात हो गए.
गुरुवार को सत्ताधारी एआईएडीएमके का एक प्रतिनिधिमंडल करुणानिधि का हालचाल जानने उनके घर पहुंचा था और मुलाकात के बाद उनकी सेहत में सुधार की जानकारी दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>