30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्वीरें: ”मुझे आँखों के सामने जेल की सलाखें दिख रही हैं”

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ अपनी बेटी मरियम शरीफ़ के साथ शुक्रवार की शाम पाकिस्तान पहुंच जाएंगे. लाहौर पहुंचने के लिए दोनों लंदन से निकल चुके हैं. उनका विमान अबू धाबी में कुछ देर रुकेगा. बीबीसी उर्दू संवाददाता शुमाइला ज़ाफ़री से मिली जानकारी के मुताबिक वे पाकिस्तान समयानुसार शाम लगभग 6:15 बजे लाहौर के […]

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ अपनी बेटी मरियम शरीफ़ के साथ शुक्रवार की शाम पाकिस्तान पहुंच जाएंगे.

लाहौर पहुंचने के लिए दोनों लंदन से निकल चुके हैं. उनका विमान अबू धाबी में कुछ देर रुकेगा.

बीबीसी उर्दू संवाददाता शुमाइला ज़ाफ़री से मिली जानकारी के मुताबिक वे पाकिस्तान समयानुसार शाम लगभग 6:15 बजे लाहौर के अल्लामा इक़बाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

हो सकता है कि दोनों को एयरपोर्ट पहुंचते ही गिरफ़्तार कर लिया जाए. स्थानीय मीडिया के मुताबिक उन्हें एयरपोर्ट पर एक हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधी अदालत ने दोनों को पिछले हफ़्ते भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया था.

मरियम नवाज़ पर बीस लाख पाउंड (लगभग पौने दो करोड़ भारतीय रुपए) का जुर्माना भी लगाया गया है. मरियम नवाज़ के पति कैप्टन सफ़दर को भी एक साल की सज़ा सुनाई गई है.

अदालत ने नवाज़ शरीफ़ को 10 साल और मरियम को सात जेल की सज़ा सुनाई है. लंदन छोड़ने से पहले नवाज़, मरियम और उनके परिवार की भावुक तस्वीरें सामने आईं हैं.

इनमें सब एक दूसरे से गले मिलते और ग़मगीन दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में नवाज़ अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी के सिर पर हाथ रखे दिख रहे हैं.

नवाज़ ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके पाकिस्तान लौटने की बात कही थी. उन्होंने अपनी सज़ा के पीछे ‘राजनीतिक वजहों’ को ज़िम्मेदार बताया था.

उन्होंने कहा, "अपनी आंखों के सामने मुझे जेल की सलाखें दिख रही हैं, फिर भी मैं पाकिस्तान लौट रहा हूं."

कहा जा रहा है कि नवाज़ के हज़ारों समर्थक उनके स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं. वहीं उनके पहुंचने से पहले लाहौर में उनकी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओँ को हिरासत में ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें: नवाज़ शरीफ़: एटमी धमाकों से लेकर, निर्वासन और जेल की दहलीज तक

‘विक्टोरिया मेमोरियल है तो जिन्ना की फ़ोटो क्यों नहीं?’

कौन हैं भारत की नई ‘उड़न परी’ हिमा दास

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें