मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से 2011 में बीएफआइए किया है. 2013 में पीजी डिप्लोमा बैंकिंग और फाइनेंस में पूरा किया. डिप्लोमा सिंबायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निग से किया है. 2013 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट के रूप में ज्वॉइन किया.
अब मैं आइएएस की परीक्षा देना चाहती हूं. अभिभावकों का कहना है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी या जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से रेग्यलुर पोस्ट ग्रेजुएशन करने से आइएएस के इंटरव्यू में फायदा मिलता है. पर इसके लिए मुङो नौकरी छोड़नी होगी. दो वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बजाय मैं नौकरी के साथ-साथ आइएएस की तैयारी करना चाहती हूं. यह नौकरी सीखने का अच्छा मौका दे रही है. साथ ही समय भी बचता है क्योंकि शनिवार और रविवार अवकाश मिलता है और दफ्तर सुबह नौ से शाम पांच बजे का होता है. क्या मुङो रेग्युलर पोस्ट ग्रेजुएशन ज्वॉइन करने के बाद आइएएस परीक्षा देनी चाहिए या नौकरी के साथ इसकी तैयारी करनी चाहिए. कृपया सही सुझाव दें.
स्वाति, इ-मेल से
स्वाति, प्रैक्टिकल अनुभव हमेशा किताबी ज्ञान से बेहतर होता है. आप आइएएस की तैयारी नौकरी के साथ भी कर सकती हैं. इसके लिए आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करके, समयबद्ध ढंग से तैयारी करनी होगी. अगर आप अपने विषयों का चुनाव अपनी रुचि के आधार पर करती हैं, तो आपको और सहायता मिलेगी. पब्लिक डीलिंग जो कि आपकी नौकरी का हिस्सा है, वह आपके इंटरव्यू राउंड में मददगार हो सकता है. आप सामान्य ज्ञान पर भी जरूर ध्यान दें. यह परीक्षा का बहुत जरूरी हिस्सा है.
मैं बीएससी जनरल कोर्स से कर रहा हूं. सुझाव दें कि क्या इस कोर्स को करने के बाद अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है?
प्रिंस नाग, इ-मेल से
मैं बीएससी प्रथम वर्ष में हूं. आगे क्या करना चाहिए, कुछ समझ नहीं पा रहा हूं. कृपया सही सुझाव दें.
युगल किशोर पंडित, गिरीडीह
प्रिंस और युगल, बीएससी एक बहुत ही पुराना कोर्स है. इसको करके आप कई तरह से कैरियर बना सकते हैं. आप फार्मा, हेल्थकेयर तथा कुछ अन्य क्षेत्रों में अपने रुझान के अनुसार नौकरी पा सकते हैं. आप फार्मा सेक्टर में सेल्स मार्केटिंग के अलावा प्रोडक्शन के क्षेत्र को चुन सकते हैं. इसके अलावा हेल्थकेयर सेक्टर में हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, सपोर्ट या टेक्निकल कोर्स करके लैबोरेटरी टेस्टिंग जैसे कामों के साथ जुड़ सकते हैं. आप अपने पूर्ण व्यक्तित्व विकास पर ध्यान दें. आशा और लगन के साथ पढ़ाई करें और कैरियर बनाएं. आप पीएचडी, बीएड आदि करके अध्यापन के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
मैंने 2012 में 10वीं 55 फीसदी अंकों से पास किया है. 2014 में आर्ट्स से 12वीं की परीक्षा दी है. अब कोई नौकरी करना चाहता हूं. आगे की पढ़ाई के बारे में भी बताएं क्योंकि मैं पढ़ना चाहता हूं.
अंजन कुमार, इ-मेल से
अंजन, आज के दौर में अगर एक सरकारी ऑफिस में चौथे ग्रेड की भी नौकरी निकलती है, जो उसमें स्नातक या परा स्नातक किये हुए लोगों के भी आवेदन आते हैं. इसलिए आज अच्छे कैरियर के लिए स्नातक होना न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता समझी जाती है. अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और कमाई करना जरूरी है तो बीपीओ, कॉल सेंटर या सेल्समैन की नौकरी आपको मिल सकती है. लेकिन अच्छे कैरियर के लिए आप डिस्टेंस लर्निग से स्नातक कर सकते हैं. इसके अलावा आप ट्यूशन पढ़ा कर भी कुछ कमाई कर सकते हैं.
मैं गया कॉलेज से एनवायरन्मेंट साइंस एंड वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट, बीएससी के दूसरे वर्ष में हूं. लेकिन मुङो इस कोर्स के बारे में कुछ पता नहीं है. इस क्षेत्र में संभावनाओं का क्षेत्र कैसा है? इसके बाद किस तरह की नौकरी मिल सकती है?
आशुतोष पटेल, इ-मेल से
आशुतोष, आज के दौर में प्रदूषण इतना अधिक बढ़ गया है कि सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए बहुत से कदम उठाने का निर्णय लिया है और पानी को रिसाइकिल करना या प्यूरिफाइ करना भी एक अहम काम बनता जा रहा है. हर फैक्टरी या संस्था के लिए इसका अनुपालन अनिवार्य हो गया है. सरकारी विभागों में भी बहुत-सी नौकरी निकलने की संभावना है. आप निराशा को छोड़ कर पूरी लगन और सकारात्मक रवैये के साथ पढ़ाई करें.
– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल awsar@prabhatkhabar.in
डॉ अनिल सेठी
मोटिवेटर एवं काउंसेलर