22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरीना विलियम्स फ्रेंच ओपन से बाहर

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन अमरीका की सरीना विलियम्स को फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा है. टॉप सीड सरीना को बुधवार को स्पेन की एक अनजान खिलाड़ी गारबीन मुगुरूज़ा ने लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. 64 मिनट तक […]

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन अमरीका की सरीना विलियम्स को फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा है.

टॉप सीड सरीना को बुधवार को स्पेन की एक अनजान खिलाड़ी गारबीन मुगुरूज़ा ने लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

64 मिनट तक चले इस मैच में 32 वर्षीय अमरीकी खिलाड़ी सरीना ने मुकाबले के दौरान 29 गलतियाँ की जिसका 20 वर्षीय मुगुरूज़ा ने पूरा फ़ायदा उठाया.

सरीना इस तरह अपना 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने से चूक गयी. वे 2002 और 2013 में फ्रेंच ओपन अपने नाम कर चुकी हैं.

हार के बाद सरीना ने कहा, "ये उन दिनों में से था जो आपका नहीं था. हर दिन आपका नहीं हो सकता. मैं ग्रैंड स्लैम से बाहर होना पसंद नहीं करती. आप जानते हैं ये होता है लेकिन इससे सबकुछ ख़त्म नहीं हो गया."

वीनस भी बाहर

सरीना ने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी की तारीफ़ करते हुए कहा, "मैं सोचती हूँ कि उसने वाकई में बहुत अच्छा खेला. मैं घर वापस लौट रही हूँ और पांच गुना ज़्यादा मेहनत करूँगी ताकि ये निश्चित कर सकूँ कि मैं दोबारा नहीं हारूंगी."

मुगुरूज़ा ने कहा, "मैं सोच रही थी कि मेरे पास जीतने का मौका है. मुझे जीतने के लिए अच्छा खेलना है."

इससे पहले उनकी बहन वीनस को भी स्लोवाकिया की एना श्मीदलोवा से 2-6, 6-3, 6-4 से हार गयी.

सरीना की करियर में यह पहली मौका बार है जब रैंकिंग में चोटी पर रहते हुए ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दूसरे हफ़्ते में भी नहीं पहुँच पाईं. वह टूर्नामेंट के चौथे दिन ही बाहर हो गईं.

माना रहा था कि दोनों बहनें तीसरे राउंड मं आमने-सामने होंगी लेकिन अब यह मुक़ाबला मुगुरूज़ा और श्मीदलोवा के बीच होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें