
करण जौहर की फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर’ से अपने फ़िल्मी करियर एक साथ शुरुआत करने वाले आलिया भट्ट और वरुण धवन एक बार फिर आ रहे हैं अपनी नई फ़िल्म ‘हंप्टी शर्मा की दुलहनिया’ के साथ.
दोनों को लॉन्च भी करण जौहर ने किया था और इस बार भी करण का ही बैनर है.
इस फ़िल्म के म्यूज़िक लॉन्च के मौके पर वरुण और आलिया से हुई बातचीत के कुछ हिस्से यहां पेश हैं.
सलमान की दुलहनिया
दो दशक से ज़्यादा समय से फ़िल्म जगत पर राज करने वाले सलमान आज भी ‘मोस्ट एलिजेबल बैचलर’ का टाइटल अपने साथ लिए घूम रहे हैं. ये सवाल आज भी लोगों के बीच मौजूद है कि बालीवुड के ‘दंबंग’ ख़ान सलमान की शादी आखिर कब होगी ?
जब यही सवाल फ़िल्म जगत में नए-नए आए वरुण धवन जो सलमान के काफ़ी करीबी भी माने जाते हैं उनके सामने आया तो स्थिति देखने लायक थी.
सलमान की दुलहनिया का सवाल उनके सामने आ गया जिसे सुनकर वरुण गंभीर हो गए.
वो बोले, "सलमान भाई के बारे में कोई भी बात बोलने वाला मैं कौन होता हूं. उनकी शादी हो जाए ये तो अच्छी बात है लेकिन मैं उन्हें इस पर सलाह नहीं दे सकता. वो बहुत बड़े हैं".
आम तौर पर हंसी मज़ाक करने वाले वरुण इस बात को बोलते हुए शांत हो गए और फिर किसी ने सलमान के बारे में कोई सवाल न पूछकर उनकी फ़िल्म के बारे में बात करना ही ठीक समझा.
( मैं बुरा बॉयफ़्रेंड हूं: सलमान ख़ान)
आलिया किसकी बनेंगी दुल्हनिया
इस फ़िल्म में वरुण के साथ उनकी पहली फ़िल्म में उनके साथ काम करने वाली आलिया भी हैं ऐसे में फ़िल्म के म्यूज़िक लांच में आलिया भी मौजूद थी.
आलिया की पिछली फ़िल्म ‘2 स्टेट्स’ ने अच्छा बिज़नेस किया लेकिन उस फ़िल्म में उनके को-स्टार अर्जुन कपूर के साथ उनका नाम काफ़ी जो़ड़ा जाने लगा था.
अभी इस प्रेम प्रसंग की ख़बर पुरानी भी नहीं पड़ी थी कि अब आलिया का नाम वरुण से जुड़ने लगा है.
जब आलिया से इस बारे में पूछा गया तो वो खीझ गई, "ये सब झूठ है. न पहले मेरा अफ़ेयर था न अब है. अभी मैं वरुण के साथ हूं फिर किसी और के साथ आप मेरा नाम जोड़ेंगे ऐसा कब तक चलेगा."
उन्होनें कहा,"मैं साफ़ कर देती हूं कि न अभी मेरा अफ़ेयर है और न आगे 10 सालों तक किसी से होगा."
( आलिया की उड़ रही है ट्विटर पर खिल्ली)
इस फ़िल्म में ‘सिद्धार्थ’ भी है
वरुण धवन और आलिया ने करण जौहर की फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक साथ की थी. लेकिन इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी थे जो ‘हंप्टी शर्मा की दुलहनिया’ में नहीं हैं.
लेकिन सिद्धार्थ की कमी एक दूसरे सिद्धार्थ पूरी कर रहे हैं जिनकी ये पहली फ़िल्म है. इनका नाम है सिद्धार्थ शु्क्ला.
छोटे पर्दे पर ‘बालिका वधू’ में शिव का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ अब बड़े पर्दे पर एंट्री ले चुके हैं और यहां उनका मुक़ाबला हंप्टी यानि वरुण धवन से हैं उनकी दुलहनिया आलिया के लिए.
वैसे सिद्धार्थ बॉलीवुड में नए ज़रुर हैं लेकिन वो पॉपुलर बहुत हैं. वरुण ने बताया "एक शूट के दौरान सिद्धार्थ को पहचानने वाले लोगों की भीड़ लग गई. पहले हमें लगा कि भीड़ मेरी वजह से है. लेकिन शूट रुकने के बाद लोग सिद्धार्थ को घेरने लगे और तब हमें समझ आया कि इस भीड़ के पीछे राज़ क्या था."
वैसे आपको बता दें कि ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ 11 जुलाई को रिलीज़ होने की संभावना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)