22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण कोरिया: अस्पताल में आग लगने से 21 की मौत

दक्षिण कोरिया के जानसियोंग में एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 20 मरीज़ों और एक नर्स की मौत हो गई हैं. समाचार एजेंसी यॉनहाप के अनुसार जलने के कारण छह अन्य की हालत गंभीर है. अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर लोगों की मौत ज़हरीले धुँए से दम घुटने के कारण हुई. […]

दक्षिण कोरिया के जानसियोंग में एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 20 मरीज़ों और एक नर्स की मौत हो गई हैं.

समाचार एजेंसी यॉनहाप के अनुसार जलने के कारण छह अन्य की हालत गंभीर है.

अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर लोगों की मौत ज़हरीले धुँए से दम घुटने के कारण हुई.

आग पर क़ाबू

आग को लगभग आधा घंटे में क़ाबू कर लिया गया. माना जा रहा है कि मारे गए मरीज़ों में से अधिकतर 70 से 80 वर्ष से अधिक उम्र के थे और बिस्तर से उठने में सक्षम नहीं थे.

यह हादसा तब हुआ है जब दक्षिण कोरिया पिछले महीने एक नौका हादसे में 300 से अधिक लोगों के मारे जाने का शोक मना रहा है.

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क जियुन ही ने इस हादसे के लिए औपचारिक तौर से माफी माँगी थी और सुरक्षा मानक सुधारने के वादा किया था.

नौका हादसे से निपटने में सरकार के रवैये पर दक्षिण कोरिया के प्रधालमंत्री चुंग होंग-वॉन ने स्तीफा दे दिया था.

अस्पताल में हुआ यह हादसा गोयांग शहर में एक बस टर्मिनल पर लगी आग में सात लोगों के मरने और 20 अन्य के घायल होने के बाद हुआ है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें