रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी राजीव कुमार को एसएमएस के जरिये धमकी दी गयी है. डीजीपी के मोबाइल पर आये एसएमएस में कहा गया है कि राज्य भर में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को रोक दें.
अगर ऐसा नहीं किया गया, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आपकी (डीजीपी) हत्या कर दी जायेगी. धमकी भरा यह एसएमएस मोबाइल नंबर 91-8407092840 से आया है. बताया जाता है कि पिछले तीन दिनों में इस मोबाइल से कई बार धमकी भरा एसएमएस भेजा गया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दे दी गयी है. उनकी सुरक्षा में लगे जवानों को अलर्ट कर दिया गया है.
पुलिस मुख्यालय ने खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया है. खुफिया एजेंसी इस मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाने में लग गयी हैं. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि एसएमएस करनेवाला नक्सली है या कोई और. इस तरह की धमकी के पीछे क्या मकसद है. अब तक की जांच में पता चला है कि यह मोबाइल नंबर (जीएसएम नंबर) बिहार-झारखंड से जारी हुआ है.
‘‘धमकी भरे एसएमएस की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही पता चल जायेगा कि किसने ऐसा एसएमएस भेजा है.
राजीव कुमार, डीजीपी