Advertisement
बाढ़ के दौरान स्वयं व दूसरों की रक्षा के लिए स्विमिंग सिखायेंगे फोर्स के जवान
रानीगंज : रानीगंज में बारिश के मौसम में बाढ़ से निपटने के लिये प्रशासन ने कवायद अभी से ही शुरू कर दी है. बरसात के पहले ही जल निकासी व्यवस्था दुरूस्त करने तथा बाढ़ प्रभावित लोगों को सही समय पर सही जगह पहुंचाने के लिये प्रशासन सजग हो गया है. इसी के मद्देनजर गुरूवार को […]
रानीगंज : रानीगंज में बारिश के मौसम में बाढ़ से निपटने के लिये प्रशासन ने कवायद अभी से ही शुरू कर दी है. बरसात के पहले ही जल निकासी व्यवस्था दुरूस्त करने तथा बाढ़ प्रभावित लोगों को सही समय पर सही जगह पहुंचाने के लिये प्रशासन सजग हो गया है. इसी के मद्देनजर गुरूवार को डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर विभाग, ब्लॉक डिजास्टर विभाग तथा नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में क्विक रिलीफ फोर्स तहत पानागढ़ सैन्य छावनी से कर्नल कुमार पिल्लई कर के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम ने रानीगंज के हुसैन नगर तथा नूपुर इलाके का दौरा किया.
टीम के सदस्यों ने यहां पहुंचकर इलाकों का जायजा लेने के दौरान इलाकावासियों से बातचीत की. मौके पर रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष सौरभ हांडी, ब्लॉक डिजास्टर अधिकारी असीम मंडल प्रमुख रूप से उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि बरसात के दौरान रानीगंज के कई इलाके पानी में डूब जाते हैं. इससे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्विक रिलीफ फ़ोर्स के जवानों ने बाढ़ आने की स्थिति में कौन-कौन से उपाय किये जाये. प्रभावित लोगों को किस तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके, इन मुद्दों पर लोगों से बातचीत की.
जवानों ने बताया कि बाढ़ में स्वयं तथा दूसरों की रक्षा के लिये लोगों को शीघ्र स्विमिंग सिखायी जायेगी. पंचायत समिति के अध्यक्ष सौरभ हांडी ने बताया कि 15 दिन पहले पश्चिम बर्दवान जिलाशासक के कार्यालय में एक बैठक हुई थी. इसमें पुलिस, फायर तथा अन्य सभी विभाग के विभागीय अधिकारी शामिल हुये थे.
बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक वर्ष जिन इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है, वहां के लोगों को बाढ़ से पूर्व ही आपात स्थिति से किस प्रकार निपटा जाए, इसकी व्यवस्था करने के मकसद से क्विक रिलीफ फ़ोर्स की टीम ने आसनसोल-रानीगंज इलाके का परिदर्शन किया. उन्होंने बताया कि इलाके में एक कम्युनिटी हॉल की व्यवस्था की गई है ताकि बाढ़ की स्थिति होने पर यहां पर लोग रह सके. उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही साथ महिला तथा पुरुष शौचालय की व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement