जलपाईगुड़ी : सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी का जमीन आसमान छू रहा है. हर कोई यहां रहने और व्यवसाय करना चाहता है. इस जरूरत को देखते हुये जमीन का क्षेत्रफल, उसकी प्रकृति, उसपर मालिकाना हक, बाजार मूल्य आदि विभिन्न जानकारी लोगों को मुहैया कराने के लिए जलपाईगुड़ी जिला भूमि व भूमि सुधार विभाग ने उद्योग लिया है.
इंटरनेट सेवा चालू की जा रही है. दफ्तर के वेबसाइट में विभिन्न तथ्व अपलोड करने का काम शुरू हो गया है. अतिरिक्त जिला शासक व भूमि व भूमि सुधार दफ्तर के अधिकारी तन्मय चक्रवर्ती ने बताया कि जून महीने के अंदर ही वेबसाइट चालू कर दी जायेगी. वेबसाइट के जरिए ब्लॉक, मौजा आदि के बारे में जानकारी आसानी से मिल जायेगी.