28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्विमसूट पहनकर फोटो शेयर करने पर टीचर को नौकरी से निकाला

इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर करते समय विक्टोरिया पोपोवा को ये अंदाज़ा भी नहीं था कि एक फ़ोटो की वजह से उनकी नौकरी छिन जाएगी. बिकिनी राउंड के बिना ब्यूटी कॉन्टेस्ट देखेंगे? 26 साल की विक्टोरिया रूस के ओम्स्क में एक स्कूल में पढ़ाती थीं. कुछ दिनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फ़ोटो शेयर की […]

इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर करते समय विक्टोरिया पोपोवा को ये अंदाज़ा भी नहीं था कि एक फ़ोटो की वजह से उनकी नौकरी छिन जाएगी.

बिकिनी राउंड के बिना ब्यूटी कॉन्टेस्ट देखेंगे?

26 साल की विक्टोरिया रूस के ओम्स्क में एक स्कूल में पढ़ाती थीं. कुछ दिनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फ़ोटो शेयर की थी जिसमें वो स्विम सूट पहने हुई थीं. इस फ़ोटो की वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.

साइबेरियन टाइम्स ने स्कूल के हवाले से लिखा है कि ऐसा करके विक्टोरिया ने स्कूल और टीचिंग के पेशे को अपमानित किया है.

लेकिन अब बहुत से सोशल मीडिया यूज़र्स उनके समर्थन में आ खड़े हुए हैं.

क़रीब तीन हज़ार लोग स्विमसूट पहने हुए अपनी फोटो शेयर कर चुके हैं और विक्टोरिया की बर्खास्तगी का विरोध कर रहे हैं. इस विरोध के लिए #teachersarepeopletoo (टीचर भी इंसान हैं) इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये पागलपन कब बंद होगा?

ज़्यादातर लोग स्कूल के इस फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं. विक्टोरिया को लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है. एक शख़्स ने इंटरनेट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है "ये पूरी तरह से दिखावा है. ऐसा करना मूर्खता है और बेहद अपमानजनक भी है."

एक महिला ने लिखा है "हम टीचर हैं लेकिन हम इंसान भी हैं. हमें भी हक़ है कि हम स्कूल के बाहर या फिर सोशल मीडिया पर अगर अलग दिखना चाहें तो दिखें."

एक अन्य व्यक्ति ने इस फ़ैसले को पूरी तरह बेवकूफ़ी बताया है. वहीं एक शख़्स लिखते हैं कि "इतनी बेतुकी बात पर खुद का बचाव तक करने की ज़रूरत नहीं है."

एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लोगों से विक्टोरिया का समर्थन करने की बात कही है.

ऐसा कोई नियम नहीं है

ऐसा नहीं है कि सारे लोग सिर्फ़ विक्टोरिया का समर्थन ही कर रहे हैं. बहुत से लोगों का मानना है कि यह ग़लत है. लोगों का कहना है कि पर्सनल स्पेस की बात कहकर आप कुछ भी तो नहीं कह सकते हैं.

वहीं खुद को टीचर बताने वाली एक महिला का कहना है कि यह कोई नियम नहीं है. टीचर भी इंसान है लेकिन ये इंसान पढ़ाने का काम करते हैं.

वो कहती हैं, "बेशक सबका अपना एक निजी जीवन होता है. लेकिन क्या आप पसंद करेंगे कि कोई टीचर स्कूल के पीछे शराब पिए…क्योंकि वो भी तो इंसान हैं."

टीचर या फिर मॉडल?

स्विमसूट में टीचर की तस्वीर वायरल होने के बाद ओम्स्क प्रांत की सरकार ने घोषणा की है कि विक्टोरिया काम पर वापस लौट सकती हैं.

सरकार की ओर से कहा गया है कि "विक्टोरिया के भविष्य का फैसला हो गया है, अब ये उन्हें तय करना है कि क्या वो इसी स्कूल में पढ़ाना चाहती हैं या फिर किसी दूसरे स्कूल में."

रूस की एक मॉडलिंग एजेंसी प्लस साइज़ ओम्स्क ने विक्टोरिया से संपर्क किया है और उन्हें एक ऑफर भी दिया है.

ये भी पढ़ें…

ब्लॉग: बिकिनी राउंड के बिना ब्यूटी कॉन्टेस्ट देखेंगे?

जापान ने क्यों घटाई वयस्क होने की उम्र

सोशल- मोदी के दिए चैलेंज पर क्या बोले कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें