22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंटोसा : कैसी है वह जगह जहां मिले ट्रंप-किम?

सिंगापुर :मंगलवार,12 जून को उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सिंगापुर के सेंटोसा आईलैंड में ऐतिहासिक मुलाकात हुई. कैपेला रिजॉर्ट में दोनों की वन टू वन मुलाकात लगभग 51 मिनट तक चली, उसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. इस मुलाकात के लिए सेंटोसा को चुना […]

सिंगापुर :मंगलवार,12 जून को उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सिंगापुर के सेंटोसा आईलैंड में ऐतिहासिक मुलाकात हुई. कैपेला रिजॉर्ट में दोनों की वन टू वन मुलाकात लगभग 51 मिनट तक चली, उसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. इस मुलाकात के लिए सेंटोसा को चुना गया, लेकिन सवाल यह है की इसके लिए सेंटोसा को ही क्यों चुना गया? आखिर सेंटोसा में क्या खास है? इस जगह की क्या खासियत है? वैसे तो सुरक्षा के लिहाज से यह सही जगह मानी जाती है, पर इसके अलावा भी इस आईलैंड की अपनी विशेषताएं हैं.

आइए जानते हैं सेंटोसा के बारे में

अगर आप काम करते करते थक गए हैं और एक लंबी छुट्टी की प्लानिंग कर रहे हैं तो सेंटोसा आपके लिए परफेक्ट प्लेस है. सेंटोसा एक मानव निर्मित द्वीप है जो मजेदार और मनोरंजन के दृष्टीकोण से बनाया गया था. यह आईलैंड टूरिज्म के लिए काफी लोकप्रिय है. अपने आकर्षण और खूबसूरती के कारण सेंटोसा को सिंगापुर के सबसे लोकप्रिय आईलैंडों में से एक मना जाता है. इसकी सुंदरता हर साल लाखों शैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है. हर साल लगभगदो मिलियन शैलानी हर साल यहां पर्यटन के लिए आते हैं. छुट्टियां मनाने और आराम के नजरिये से यह जगह को परफेक्ट है. इस द्वीप की खास बात यह हैकि यह आर्टीफिशियल और नैचुरल का परफेक्ट कांबिनेशन है. एक और जहां बड़े-बड़े होटल हैं, वहीं दूसरी और द्वीप के कुछ हिस्सों कोवन्य प्राणियों के लिए संरक्षित भी किया गया है. जिसका आनंद यहां के शैलानी उठा सकते हैं. अगर आप शादीशुदा हैं तो रोेमांस के लिहाज से यह आईलैंड आपके लिए काफी रोमांटिक साबित हो सकता है. चारों ओर नीले समुद्र से घिरे द्वीप के पासपास किमी का क्षेत्र है. इसकी दूरी सिंगापुर के मुख्य द्वीप के दक्षिणी तट से केवल आधा किलोमीटर है. सेंटोसा की सुंदरता किसी जन्नत से कम नहीं है.

सेंटोसा की खासियत

सेंटोसा विभिन्न आकर्षण, संग्रहालयों और अन्य सुविधाओं की पेशकश करता है. इनमें विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सल स्टूडियोज और मैडम तुसाद की आकर्षण की श्रृंखला, साथ ही एक समुद्री जीवन पार्क शामिल है, जिसमें एक जल पार्क और मछली घर शामिल है. सेंटोसा के अधिकतर आकर्षण रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा, इम्बाया लुकआउट या सेंटोसा बीचफ्रंट में स्थित हैं. इसके अलावा भी सेंटोसा में अन्य आकर्षण केंद्र है, जो इसे अन्य आईलैंड से अलग बनाता है. जैसे की बटरफ्लाई पार्क, रॉयल अल्बाटरोस, टाईगर टॉवर, आदि एेसे कई अन्य कृतिम स्थान हैं जो टूरिस्ट को आकर्षित करते हैं. सेंटोसा में जो सबसे लोकप्रिय चीजें है, वो हैं यहां के तट, होटल्स और स्पॉ के साथ-साथ यहां कई लक्ज़री रिसॉर्ट्स, प्राइवेट मरीना और आलीशान गोल्फ़ क्लब. मुख्य आइलैंड से कुछ दूरी पर मौजूद सेनटोसा द्वीप 500 हेक्टेयर में फैला है जो तीन भागों में विभाजित है : पालावान बीच, सिलोसो बीच और तंजोज बीच. जहां शैलानी अलग-अलग खेलों का मजा ले सकते हैं. आराम और वेकेशन के मामले में यह आईलैंड परफेक्ट है.

आइए नजर डालते हैं सेंटोसा के इतिहास पर

यह आईलैंड जितना खूबसूरत है, इसका इतिहास उतना ही भयानक है. ऐसा माना जाता है की की करीब 200 साल पहले इस द्वीप पर समुद्री डाकुओं का आतंक हुआ करता था, जो व्यापारियों को लूटते थे और उनको मौत के घाट उतार दिया करते थे. सेंटोसा को पहले पुलाऊ बेलकांग मति के नाम से जाना जाता था. साल 1972 में इसका नाम बदल कर सेंटोसा रखा गया जो की संस्कृत के शब्द संतोष से लिया गया था. यह कभी ब्रिटिश सैन्यकर्मियों का कैंप हुआ करता था. 1945-72 के बीच जापानी कब्जे के दौरान, जापानी-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह के आधार पर चीनीयों को यहां क्रूरता से मारा गया था. जिनका शव पुलाऊ बेलकांग मती के समुद्र तट पर और ब्रिटिश कैदियों द्वारा दफनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें