24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

सोनो : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में जहां दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल होने की सूचना है. फरका-चुरहैत पथ पर कहरडीह मोड़ के समीप गुरुवार को सुबह बारात से लौट रहे ऑटो के असंतुलित होकर पलटने से ढोढरी निवासी मो इदरिश अंसारी […]

सोनो : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में जहां दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल होने की सूचना है. फरका-चुरहैत पथ पर कहरडीह मोड़ के समीप गुरुवार को सुबह बारात से लौट रहे ऑटो के असंतुलित होकर पलटने से ढोढरी निवासी मो इदरिश अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र मो अख्तर अंसारी उर्फ आका की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

जबकि इसी गांव के अन्य चार लोगों के घायल होने की भी सूचना है. सभी लोग मुसहराटांड गांव से बारात के रूप में अपने घर ढोढरी लौट रहे थे. बताया जाता है कि ऑटो पर क्षमता से कहीं ज्यादा लोग सवार थे. तेज गति से आ रहा ऑटो कहरडीह गांव के समीप तीखे मोड पर अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे वाहन में सवार अख्तर नाम का युवक ऑटो से दब गया. जिससे उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. अन्य लोग आनन-फानन में ऑटो को सीधा कर मृतक अख्तर व घायलों को लेकर गंतव्य की ओर निकल गया. बताया जाता है कि बुधवार को ढोढरी निवासी मो. कलीम अंसारी के पुत्र की शादी के लिए बारात मुसहराटांड गया था.

गुरुवार की सुबह लौटते वक्त हादसा हुई. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को ही झाझा से चरकापत्थर जा रहा बीआर 46 सी-0421 नंबर का एक ऑटो सोनो-चरकापत्थर के बीच कसोई पुल के समीप असंतुलित होकर पलट गया. उसपर सवार चरकापत्थर निवासी 55 वर्षीय कैलू यादव की मौत हो गयी. जबकि उसी ऑटो पर सवार कैलू की बहू सविता देवी व सविता की मां बताशा देवी इस दुर्घटना में जख्मी हो गयी. कैलू अपनी बहु सविता का झाझा से इलाज करा कर चरकापत्थर लौट रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें