22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब टीवी-फ्रीज भी करेंगे चैट

एलजी ने कुछ ऐसे फ्रिज, वॉशिंग मशीन व अन्य उपकरण लांच किये हैं, जो एक होम चैट एप्प की मदद से बातचीत कर सकते हैं. यह एप्प बता देगा कि फ्रि ज, वॉशिंग मशीन जैसे उपकरण क्या कर रहे हैं. टेक्स्ट चैट सर्विस की मदद से यह एप्प घर के बाहर होते हुए भी आपको […]

एलजी ने कुछ ऐसे फ्रिज, वॉशिंग मशीन व अन्य उपकरण लांच किये हैं, जो एक होम चैट एप्प की मदद से बातचीत कर सकते हैं. यह एप्प बता देगा कि फ्रि ज, वॉशिंग मशीन जैसे उपकरण क्या कर रहे हैं.

टेक्स्ट चैट सर्विस की मदद से यह एप्प घर के बाहर होते हुए भी आपको ये बतायेगा कि आपके फ्रि ज में क्या-क्या है. यही नहीं, इस एप्प के जरिये एलजी कंपनी के अन्य उपकरणों को भी नियंत्रित किया जा सकता है.

गैजेट और ऐप्स : अभी ऐसी सुविधावाला एप्प दक्षिण कोरिया में ही उपलब्ध है, लेकिन एलजी अमेरिका और अन्य देशों में अपनी इस क्लिक करें सेवा के विस्तार की योजना बना रही है. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे प्रोडक्ट केवल चुनिंदा उपभोक्ताओं को ही भायेंगे.

एलजी का होमचैट एप्प अपने यूजर के साथ लाइन के जरिये बात करता है. लाइन एशिया का लोकप्रिय चैट एप्प है. इसे सहज भाषा शैली को समझने के लिए तैयार किया गया है.

एलजी घरेलू उपकरण : इस फ्रि ज की खासियत यह है कि इसके भीतर एक वाइड-एंगल कैमरा लगा होगा. जब भी कोई फ्रि ज खोलेगा और बंद करेगा यह कैमरा फ्रि ज में रखी सामग्री की तसवीरें खींच लेगा. इससे जब भी यूजर बाजार में होगा और उसे यह जानना होगा कि कहीं कोई सामान छू तो नहीं रहा, वह इस एप्प की मदद से जान लेगा कि वह चीज फ्रि ज में है या नहीं.

इसके अलावा फ्रि ज के फ्रेशनेस ट्रैकर सॉफ्टवेयर से यह पता चलता रहेगा कि फ्रि ज में रखी चीजें कहीं अपनी एक्सपायरी डेट से आगे तो नहीं चली गयीं. वैसे एप्प की इस विशेषता का फायदा उठाने के लिए यूजर को हर सामग्री फ्रि ज में रखते हुए उसे यह जानकारी देनी होगी. इसी तरह वॉशिंग मशीन को दूर से ही एक टेक्स्ट मैसेज ‘वॉशिंग शुरू कर’ भेज कर चला सकते हैं और समय-समय पर यह मैसेज भेज कर अपडेट लिये जा सकते हैं कि ‘अभी क्या हो रहा है?’

सैमसंग घरेलू उपकरण : इसी तरह ओवन को नुस्खे का सुझाव देने के लिए कहा जा सकता है. फिर इसे उसके हिसाब से उचित तापमान तैयार करने का निर्देश दिया जा सकता है. एलजी के अनुसार टेक्स्ट मैसेज स्मार्ट एप्प से नये स्तर की सुविधा पायी जा सकती है, लेकिन इस सुविधा के खतरे भी कम नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें