जनता दल सेक्युलर पार्टी के नेता कुमारस्वामी ने मंगलवार को बंगलुरु में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली है.
बीजेपी के येदियुरप्पा सदन में बहुमत साबित करने में नाकाम रहे, इसलिए कर्नाटक के लोगों ने एक हफ़्ते से भी कम समय में दो शपथ समारोह को देखा.
शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का विरोध करने वाले नेताओं ने इस मौक़े पर अपनी एकता का भी प्रदर्शन किया. कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में विपक्ष की भारी गोलबंदी दिखी. इसमें कांग्रेस के कभी धुर विरोधी रहे अरविंद केजरीवाल, मायावती और सीताराम येचुरी भी शामिल हुए.
222 सीटों पर हुए चुनाव में जेडीएस के 37 विधायक ही जीते थे फिर भी कुमारस्वामी को 78 विधायकों वाली कांग्रेस ने बीजेपी को रोकने के लिए मुख्यमंत्री का पद दे दिया. जेडीएस और कांग्रेस दोनों विधानसभा चुनाव में आमने-सामने थे, लेकिन किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में चुनाव बाद दोनों साथ आ गए.
बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्ष की इस मोर्चेबंदी को 2019 के आम चुनाव में मोदी के ख़िलाफ़ मज़बूत गोलबंदी के रूप में देखा जा रहा है. जानिए कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में कौन आया और इसके क्या मायने हैं-
मायावती और अखिलेश
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी कभी धुर विरोधी पार्टियां थीं, लेकिन अब बीजेपी का सामना करने के लिए दोनों पार्टियां साथ आ गई हैं. दोनों पार्टियों के साथ आने का असर भी तत्काल ही दिख गया.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के लोकसभा क्षेत्र फूलपुर में उपचुनाव हुआ तो बीजेपी को चारों खाने चित होना पड़ा.
2019 में कांग्रेस, सपा और बसपा एक साथ मिलकर बीजेपी को चुनौती दे सकती हैं. अगर तीनों पार्टियां लोकसभा चुनाव में साथ आईं तो बीजेपी के लिए लड़ाई आसान नहीं रह जाएगी.
अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ ही देश की राजनीति में दस्तक दी थी, लेकिन अब वो बीजेपी के ख़िलाफ़ कांग्रेस खेमे में जाते दिख रहे हैं.
हालांकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी की मौजूदगी मुख्य रूप से दिल्ली और पंजाब में है और पंजाब में कांग्रेस सत्ता में है. ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच चुनावी गठबंधन किस सूरत में होगी यह बहुत दिलचस्प होगा.
https://twitter.com/SitaramYechury/status/999242644554436609
सीताराम येचुरी
सीपीएम प्रमुख सीताराम येचुरी का कांग्रेस के साथ आना कोई चौंकाने वाला नहीं होगा क्योंकि दोनों पार्टियां अतीत में गठबंधन कर चुकी हैं. यूपीए-1 के गठन में सीपीएम की अहम भूमिका रही थी. हालांकि सीपीएम के भीतर भी प्रकाश करात का खेमा कांग्रेस से गठबंधन के ख़िलाफ़ है, लेकिन सीताराम येचुरी बीजेपी के ख़िलाफ़ कांग्रेस के नेतृत्व में व्यापक विपक्षी एकता का समर्थन कर रहे हैं.
सीपीएम की मौजूदगी मुख्यरूप से पश्चिम बंगाल और केरल में है. केरल में सीपीएम सत्ता में है और कांग्रेस विपक्ष में. यहां बीजेपी की मौजूदगी नहीं है ऐसे में चुनाव में दोनों का साथ आना का बहुत मायने नहीं रखेगा. हालांकि एकजुट होकर चुनाव लड़ने से वोटों की संख्या पर असर पड़ सकता है.
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम साथ आ सकती हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्षी एकता में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहाण समारोह में शामिल हुईं. इसलिए अभी कुछ कह पाना आसान नहीं.
ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने आक्रामक तेवर के लिए जानी जाती हैं. वो एनडीए और यूपीए दोनों के साथ रह चुकी हैं. अब उनका झुकाव मोदी के ख़िलाफ़ और कांग्रेस के साथ नज़र आता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आम चुनाव में पश्चिम बंगाल में सीपीएम, कांग्रेस और टीएमसी कैसे साथ आएंगी.
https://twitter.com/INCIndia/status/999259890781696000
चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू कुछ महीने पहले तक मोदी सरकार में शामिल थे, लेकिन आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने के नाम उन्होंने एनडीए से नाता तोड़ा लिया था.
बुधवार को कुमारस्वमी के शपथ ग्रहण समारोह में नायडू भी पहुंचे थे. आंध्र प्रदेश में नायडू की टीडीपी अहम पार्टी है और संभव है कि वो कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़े.
शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार पुराने कांग्रेसी हैं. महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी लंबे समय से कांग्रेस के साथ चुनावी लड़ती रही है. हालांकि इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने साथ में चुनाव नहीं लड़ा और बीजेपी को जीत मिल गई.
दोनों पार्टियों को इस बात का अहसास है कि साथ मिलकर लड़ते तो महाराष्ट्र की सत्ता बीजेपी के पास नहीं जाती. बुधवार को शपथग्रहण समारोह में शरद पवार भी मौजूद थे और उन्होंने जताने की कोशिश की है कि अब कांग्रेस से अलग चुनाव लड़ने की ग़लती नहीं करेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में जो नहीं आए
https://twitter.com/INCIndia/status/999258114368065536
शिवसेना
शिवसेना बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए का हिस्सा है, लेकिन वो महाराष्ट्र से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मोदी सरकार का मुखर होकर विरोध कर रही है. इस विरोध के नाते ऐसा लग रहा था कि शिवसेना भी शपथ ग्रहाण समारोह में मौजूद रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
डीएमके
डीएमके तमिलनाडु की अहम पार्टी है. कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष स्टालिन को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वो नहीं पहुंचे. यह विपक्षी गठबंधन की कोशिश पर सवाल उठाता है. हालांकि उन्होंने शपथ ग्रहण में न पहुंच पाने की वजह कुछ और बताई थी.
नज़रिया: कर्नाटक में गठबंधन सरकार के बाद की कथा, जो बाक़ी है
कर्नाटक में कब तक टिकेगा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>