22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: और इस तरह से लालू के लाल तेजप्रताप यादव हो गए ऐश्वर्या के…

<p>शनिवार की रात बिहार के सत्ता के शीर्ष पर रहे दो परिवार रिश्तों के बंधन में बंध गए. </p><p>शनिवार रात राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी राजद विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ संपन्न हुई.</p><p>जहां एक ओर तेजप्रताप के […]

<p>शनिवार की रात बिहार के सत्ता के शीर्ष पर रहे दो परिवार रिश्तों के बंधन में बंध गए. </p><p>शनिवार रात राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी राजद विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ संपन्न हुई.</p><p>जहां एक ओर तेजप्रताप के माता-पिता बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं तो वहीं ऐश्वर्या के मरहूम दादा दारोगा प्रसाद राय ने भी इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी.</p><hr /> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-43807947">सगाई करके तेज प्रताप बोले- मिस यू पापा</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-42135338">’नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा लेंगे'</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-44081873">लालू प्रसाद यादव को मिली ज़मानत </a></li> </ul><hr /><p>करीब साढ़े सात बजे तेजप्रताप की बारात उनकी मां राबड़ी देवी के आवास से निकली. </p><p>बारात निकलने के पहले ही राबड़ी आवास के बाहर समर्थक बैंड-बाजे की धुन पर लगातार झूम रहे थे. </p><h1>फिल्मी अंदाज में शादी</h1><p>बैंड भी एक नहीं बल्कि कई तरह के थे. ढोल-ताशे से लेकर नगाड़ा तक राबड़ी आवास के बाहर बज रहा था.</p><p>बारात एक राजनीतिक परिवार की थी तो बैंड की आवाज के साथ नेताओं के नाम के नारे भी सुनाई दे रहे थे. </p><p>बारात में हाथी, घोड़े, ऊंट पर भी लोग सवार थे. करीब पौन घंटे के बाद बारात वेटनरी ग्राउंड पहुंची. जहां बिल्कुल फिल्मी अंदाज में मंच सजा था. </p><p>तेजप्रताप पहुंचे तो उनका ‘बाहुबली’ फिल्म के गाने पर स्वागत हुआ. </p><h1>लालू का न्योता</h1><p>तेजप्रताप शिव-भक्त हैं और धार्मिक रीति-रिवाज से शादी हो रही थी तो मंच से शिव-स्तुति भी बजाई गई. </p><p>इतना ही नहीं राबड़ी आवास के बाहर तेजप्रताप और ऐश्वर्या को शिव-पार्वती के रुप में भी दिखाया गया था.</p><p>दूसरी ओर पटना के वेटनरी ग्राउंड में आम से लेकर खास मेहमान के लिए प्रीतिभोज का इंतजाम किया गया था. </p><p>यहां की जिम्मेवारी में तैनात राजद के युवा नेता ओमप्रकाश सिंह यादव ने बताया, &quot;लालू जी ने रांची से लौटने पर पटना एयरपोर्ट पर ही कहा था कि पूरी बिहार की जनता को बारात में आना है. सारे लोग को निमंत्रण है. यहां किसी के आने पर कोई रोक-टोक नहीं है.&quot;</p><h1>जयमाल की रस्म हुई…</h1><p>लालू परिवार के वेटनरी ग्राउंड पहुंचने के बाद उस मंच का एक हिस्सा टूट गया जिस पर जयमाला के रस्म के पहले पूजा होनी थी. </p><p>बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल सत्यपाल मलिक करीब पौने नौ बजे वेटनरी ग्राउंड पहुंचे. </p><p>नीतीश और लालू मंच पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर गर्मजोशी से मिले. </p><p>इसके थोड़े देर बाद ऐश्वर्या राय भी डोली में सवार होकर वहां पहुंची. फिर जयमाल की रस्म हुई. </p><h1> सोनिया और राहुल गांधी नहीं आए</h1><p>इसके बाद नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित कई नेताओं ने मंच पर ही वर-वधू को शुभकामनाएं दीं.</p><p>तेजप्रताप को शुभकामनाएं देने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे थे लेकिन वो दिन में ही पत्नी डिंपल यादव के साथ बधाई देकर लौट गए. </p><p>जबकि भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी विदेश दौरे पर रहने के कारण इस समारोह में शामिल नहीं हुए. </p><p>इसके साथ ही सोनिया और राहुल गांधी ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं की.</p><h1>शादी का लाइव प्रसारण</h1><p>मैदान के अलग-अलग हिस्सों में लगे एलईडी टीवी स्क्रीन के जरिए आम लोग इस घड़ी के गवाह बने. </p><p>प्रीतिभोज में शामिल हुई पटना के राजा बाजार की काजल कुमारी ने आयोजन के बाद कहा, &quot;हमलोग लालू के बेटे की शादी लाइव देखने आए थे. यहां का इंतजाम देखने आए थे. यहां का सजावट अच्छा लगा. सबसे अच्छा लगा कि आम लोगों को उन्होंने इन्विटेशन दिया था.&quot;</p><p>वहीं शेखपुरा की शांति देवी तो बस बीमार लालू को ही देखने पहुंची थीं. </p><p>उन्होंने कहा, ”लालू यादव बेचारा जेल में हलखिन. उसका देखे का मन था.”</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें