नयी दिल्ली : नेपाली क्रिकेट में शनिवार को तब नया इतिहास जुड़ गया जब उसके युवा लेग स्पिनर संदीप लेमिचाने को दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की खोज माने जाने वाले लेमिचाने को डेयरडेविल्स को नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था लेकिन उन्हें अब तक पदार्पण का मौका नहीं मिला था.
प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने के बाद डेयरडेविल्स ने शनिवार को नेपाल के स्यांगजा में जन्में इस 17 वर्षीय क्रिकेटर को अंतिम एकादश में रखा. क्लार्क ने लेमिचाने के टीम में चयन पर तुरंत खुशी व्यक्त की. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मेरे युवा साथी संदीप लेमिचाने को आईपीएल में पहला मौका मिला है. क्या अद्भुत कहानी है.
लेमिचाने ने इस मैच से टी20 में पदार्पण भी किया. उनके अलावा दिल्ली ने अभिषेक शर्मा और जूनियर डाला को भी आईपीएल में पदार्पण का मौका दिया. दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इन तीनों को आईपीएल कैप सौंपी.