इंडियन प्रीमियर लीग में हर रोज़ कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी चर्चा होने लगती है. अगर आप आईपीएल शुरू होने के बाद से ट्विटर ट्रेंड देखें तो शुरुआती इंडिया ट्रेंड में या तो कोई टीम होती है या फिर कोई खिलाड़ी.
मंगलवार का दिन प्रीति ज़िटा की फ़्रेंचाइज़ी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी के एल राहुल के नाम रहा.
राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए इस मुक़ाबले में भले ही किंग्स इलेवन पंजाब को शिकस्त मिली हो, लेकिन 95 रनों की नाबाद पारी खेलकर राहुल ने सबका दिल जीत लिया.
हालांकि इस हार से पंजाब की टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ और अंक तालिका में वो अब भी तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं राजस्थान रॉयल्स को 15 रन की इस जीत का फ़ायदा ज़रूर हुआ और वो निचले और आठवें पायदान से चढ़कर छठे पायदान पर पहुंच गई है.
मुकाबला
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए आईपीएल के इस 40वेंमैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया. राजस्थान की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम को दिया. इस पारी में जेसी बटलर ने 58 गेंदों पर शानदार 82 रन बनाए.
इसके बाद 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम का पहला विकेट गेल के रूप में गिरा. गेल 1 रन बनाकर आउट हो गए. गेल के बाद तो जैसे विकेट गिरने का सिलसिला थमा ही नहीं. लेकिन दूसरे मोर्चे पर के एल राहुल मैच ने आखिर तक मैच में रोमांच बनाए रखा. वो नाबाद रहे. राहुल ने 70 गेंदों पर 95 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
हालांकि राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी के बावजूद पंजाब की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी.
प्रतिक्रिया
जॉस बटलर को उनकी 82 रनों की पारी के लिए भले ही मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, लेकिन लोगों के ज़हन में राहुल की पारी बस गई.
सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी इस पारी को लेकर कई तरह की टिप्पणियां की हैं.
क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने भी राहुल की बल्लेबाज़ी की तारीफ़ की है. उन्होंने लिखा कि ‘राहुल की पारी ने हार के अंतर को कम करने में मदद की.’
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने भी राहुल को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि आगे भी उनका यह प्रदर्शन बना रहे.
दानिश ख़ान लिखते हैं कि ‘आज राहुल की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया, लेकिन 95 रनों की क्या शानदार पारी उन्होंने खेली.’
https://twitter.com/danishkhan_30/status/993918043435753472
द क्रिकेट लाउंज ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि ‘किंग्स इलेवन पंजाब ने भले मैच नहीं जीता हो, लेकिन राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से कइयों के दिल जीत लिए.’
https://twitter.com/Thecricketloung/status/993917846089555969
एक ट्वीट मुंबई इंडियन्स के अधिकारिक अकाउंट से भी किया गया है. ट्वीट के अनुसार, राहुल की 95 रनों की पारी बेकार गई, 15 रनों से हार गई पंजाब की टीम.
https://twitter.com/mipaltan/status/993917780184322048
ट्विटर परकई तरह की फोटोज़ भी चल रही हैं जैसे कि एक ये…
https://twitter.com/sagarcasm/status/993913482457137153
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>