पानी से बाहर आते ही कोई भी मछली तड़पने लगती है और कुछ ही पलों में अपना दम तोड़ देती है. लेकिन इस विशालकाय मछली के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. पोर्टलैंड में मिली यह जेली फिश पिछले कुछ दिनों से समुद्र से बाहर निकल कर जमीन की तरफ बढ़ रही है.
यह खुद को बचाने के लिए काटती और डंक भी मारती है. जीव वैज्ञानिकों का मानना है कि यह बढ़ती गरमी की वजह से पानी के बाहर निकल आयी है. इतने बड़े जेलीफिश को समुद्र के बाहर निकलते और जमीन की तरफ बढ़ते हुए देख कर वैज्ञानिक भी हैरान हैं. उनके अनुसार इन्हें छूना हानिकारक हो सकता है.