लॉस एंजिलिस : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक निर्वस्त्र प्रतिमा लॉस एंजिलिस में हुई एक नीलामी में 28,000 डॉलर में बिकी. इस प्रतिमा को अब एक संग्रहालय में प्रदर्शनी के लिए रखा जायेगा.
जूलियंस ऑक्शंस ने बुधवार को घोषणा की कि उसने लॉस एंजिलिस में एक नीलामी में यह कलाकृति बेची. प्रतिमा में ट्रंप का पेट निकला हुआ दिख रहा है. यह प्रतिमा ट्रंप की निर्वस्त्र प्रतिमाओं की एक शृंखला का हिस्सा है. बाकी चारों प्रतिमाएं जब्त कर ली गयीं या नष्ट कर दी गयीं. अगस्त, 2016 में जब ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे तब ये प्रतिमाएं लॉस एंजिलिस, सैन फ्रांसिस्को, न्यू याॅर्क, सियेटल और क्लीवलैंड में सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शनी के लिए रखी गयी थीं. प्रतिमा खरीदनेवाले जैक बैगन्स इस लॉस एंजिलस के हॉन्टेड म्यूजियम में प्रदर्शनी के लिए रखना चाहते हैं.