27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी बोर्ड की टॉपर अंजलि वर्मा की सफलता का राज़ क्या

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं और इलाहाबाद की अंजलि वर्मा 10वीं में अव्वल आई हैं. बीबीसी से ख़ास बातचीत में अंजलि ने कहा कि उन्हें तो बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वो टॉप करेंगी, लेकिन अच्छे नंबर आएंगे ये ज़रूर जानती थीं. अंजलि को अभी तक […]

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं और इलाहाबाद की अंजलि वर्मा 10वीं में अव्वल आई हैं.

बीबीसी से ख़ास बातचीत में अंजलि ने कहा कि उन्हें तो बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वो टॉप करेंगी, लेकिन अच्छे नंबर आएंगे ये ज़रूर जानती थीं.

अंजलि को अभी तक ये तो नहीं पता कि उन्हें किस सब्जेक्ट में कितने नंबर मिले हैं, लेकिन उन्हें अपना अंक प्रतिशत ज़रूर पता हैं. हाईस्कूल में उनके 96.33 प्रतिशत आए हैं.

अपनी तैयारी के बारे में अंजलि कहती हैं. ‘मेरे जो इतने नंबर आए हैं उसके पीछे मेरे शिक्षकों का बहुत योगदान है. फ़ाइनल एक्ज़ाम से पहले प्री-बोर्ड, एक्स्ट्रा सेशन्स और सेमिनार कराए गए जिससे सबसे ज़्यादा मदद मिली.

अंजलि मानती हैं कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है. परीक्षा से पहले वो ख़ुद भी हर रोज़ 12 घंटे पढ़ाई करती थीं. चार घंटे स्कूल के और बाकी सेल्फ़ स्टडीज़. अंजलि मानती हैं कि एक अच्छा स्कूल आपको आगे बढ़ने में बहुत मददगार होता है.

कैसे की तैयारी

‘मेरे टीचर कहते थे कि अगर पढ़ने का मन हो तो स्कूल आओ, जो मन हो पूछो. ये बहुत अच्छी चीज़ रही मेरे साथ.’

चहकते हुई अंजलि बताती हैं कि वो नौंवी क्लास में भी फ़र्स्ट आई थीं और प्री-बोर्ड को भी बहुत गंभीरता से लेती थीं.

UPSC 2017: चार साल के बेटे की माँ के लिए कितना मुश्किल था टॉप करना

UPSC 2017 : अनुदीप के सिविल सेवा परीक्षा टॉप करने की कहानी

अंजलि मानती हैं कि ‘घरवालों का साथ भी बहुत मददगार रहा क्योंकि जहां मैं फंसती थी वो खड़े रहते थे.’

इलाहाबाद के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज इलाहाबाद में पढ़ने वाली अंजलि को पूरी-सब्ज़ी खाने और घूमने-फिरने का शौक़ है और खाली वक़्त में वो शतरंज खेलती हैं. गाने सुनने का भी उन्हें शौक़ है.

रिज़ल्ट आने के बाद से ही अंजलि, सेलीब्रिटी हो गई हैं और वो इसे ख़ासा एन्जॉय भी कर रही हैं. अंजलि कहती हैं कि ‘अच्छा लग रहा है. लोग आ रहे हैं और पूछ रहे हैं. खुशी हो रही है.’

कैसे मिली ख़ुशख़बरी

अंजलि कहती है कि उन्हें ये खुशख़बरी उनकी प्रिंसिपल ने सबसे पहले दी और उसके बाद तो मीडिया में भी सबकुछ आ गया.

अंजलि कहती हैं कि वो भविष्य में साइंटिस्ट बनना चाहती हैं. किस तरह की साइंटिस्ट बनेंगी ये तो तय नहीं, लेकिन मैथ्स सब्जेक्ट के साथ ही आगे बढ़ना चाहती हैं.

अपनी तैयारी के बारे में अंजलि का कहना है कि उन्होंने दसवीं में आने के बाद से ही टाइम-टेबल बनाकर पढ़ाई शुरू की थी और हमेशा उसको फ़ॉलो भी किया.

अंजलि मानती हैं कि स्कूल के नोट्स के साथ-साथ ये भी ज़रूरी है कि स्टूडेंट्स अपने नोट्स भी बनाएं.

बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल रजनी शर्मा कहती हैं कि अंजलि हमेशा से एक बहुत ही अच्छी स्टूडेंट रहीं. अपने कॉलेज में परीक्षा के पहले कराई जाने वाली तैयारियों के बारे में वो कहती हैं कि ‘हम हर सब्जेक्ट के लिए सेमिनार कराते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन टेस्ट्स भी लेते हैं जो वाकई बहुत मददगार साबित होते हैं.’

अपनी आगे की योजनाओं के बारे अंजलि कहती हैं कि फ़िलहाल तो वो बेहद खुश हैं और इस कामयाबी को एन्जॉय कर रही हैं.

जहां अंजलि अव्वल आई हैं वहीं जहानाबाद फतेहपुर के यशस्वी दूसरा स्थान हासिल किया है. सीतापुर के विनय कुमार और गोण्डा के शनि वर्मा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे.

रजनीश और आकाश बने 12वीं के टॉपर

हाईस्कूल के साथ ही आज इंटरमीडिएट के भी परिणाम आ गए हैं जिसमें दो छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है. 93.2 प्रतिशत के साथ सर्वोदय इण्टर कालेज फ़तेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के मौर्या साई इण्टर कालेज के आकाश को संयुक्त रूप से अव्वल घोषित किया गया है.

परीक्षा में अव्वल आए रजनीश ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि ‘मुझे ये तो नहीं पता था कि मैं टॉप करूंगा, लेकिन इतना विश्वास ज़रूर था कि मैं टॉप 10 में ज़रूर रहूंगा.’

रजनीश कहते हैं कि ‘टॉप लिस्ट में आना है ये मैंने पहले ही तय कर लिया था इसलिए मैंने टाइम-टेबल बनाकर पढ़ाई की.’

गणित विषय के साथ पढ़ाई करने वाले रजनीश रोज़ाना 6-7 घंटे पढ़ाई करते थे. लेकिन उन्होंने ध्यान हर सब्जेक्ट पर बराबर दिया.

रजनीश आईपीएस बनना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं.

जी आई सी तुलसी नगर गाजीपुर की अनन्या दूसरे स्थान पर रही हैं और तीसरा स्थान भी संयुक्त रूप से दो छात्रों ने हासिल किया है. मुरादाबाद के अभिषेक कुमार और बाराबंकी के अजीत पटेल मेरिट में तीसरे स्थान पर रहे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें