22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018 : बोले CSK के मुख्य कोच- पुणे की पिच का आदी होने के लिये कड़ी मेहनत की जरूरत

पुणे : चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उन्हें मौजदा इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने के मद्देनजर यहां की पिच के अनुरूप ढलने के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि अब उनका घरेलू मैदान यही होगा। चेन्नई की टीम अपने मूल घरेलू मैदान पर सिर्फ एक ही मैच खेल […]

पुणे : चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उन्हें मौजदा इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने के मद्देनजर यहां की पिच के अनुरूप ढलने के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि अब उनका घरेलू मैदान यही होगा। चेन्नई की टीम अपने मूल घरेलू मैदान पर सिर्फ एक ही मैच खेल पायी थी क्योंकि आईपीएल आयोजकों ने कावेरी मुद्दे पर विरोध और मैच में बाधा की धमकियों के चलते सारे मैच यहां पुणे में कराने का फैसला किया जिससे वह घरेलू मैदान के फायदे को गंवा बैठी.

फ्लेमिंग ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को पुणे की पिच का आदी होने के लिये समय की जरूरत होगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमें सतर्क रहना होगा. हमारे लिये सबसे बड़ी चीज यहां की पिच को जानना होगा क्योंकि यह चेन्नई की पिच जैसी नहीं है. हमने ऐसी टीम चुनी थी जो चेन्नई में खेलती इसलिये हम भी इस पिच को उतना ही जानते हैं जितना अन्य खिलाड़ी.”

उन्होंने कहा, ‘‘हमें घरेलू मैदान का फायदा उठाने के लिये अतिरिक्त मेहनत करनी होगी. हमने आज भी कुछ सीखा और हमारे पास सिर्फ एक दिन है कि हम सुनिश्चित करें कि हमारे लिये सही संयोजन क्या होगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें