मालदा : जिले के वैष्णवनगर थाने के लक्ष्मीपुर-शिमुलतल्ला गांव में शनिवार सुबह गंगा नदी के तट का कटाव रोकने के काम को लेकर ठेकेदार संस्था और ग्रामीणों के बीच भीषण संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये.
घायलों को फरक्का एनटीसीपी अस्पताल में भरती कराया गया है. बवाल की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.