आसनसोल : विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में ग्राम पंचायत संसद व पंचायत समिति की सीटों के लिए हो रहे नामांकन के दौरान राजनीतिक संघर्ष के मद्देनजर बाराबनी प्रखंड के 24 प्रत्याशियों ने महकमाशासक कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें से 19 ग्राम पंचायत संसद के लिए नामांकन हुआ.
इसमें पानुरिया पंचायत की 16 संसदें व ईंटाबाड़ा की तीन संसद शामिल है. जबकि ईंटापाड़ा पंचायत समिति की पांच सीटों के लिए नामांकन किया गया. सभी प्रत्याशी वाममोर्चा से जुड़े बताये गये हैं. हालांकि जिला परिषद सीटों के लिए कोई नामांकन नहीं किया गया है. महकमा शासक अमिताभ दास के अनुसार नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार नामांकन करने वालों में ग्राम पंचायत से 19 तथा पंचायत समिति से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म दाखिल किया.