22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत और नॉर्डिक देशों ने संबंध मजबूत बनाने का संकल्प किया

स्टॉकहोम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वीडन , नॉर्वे , फिनलैंड , आइसलैंड और डेनमार्क के प्रधानमंत्रियों के साथ भारत एवं नॉर्डिक देशों के बीच सहयोग बेहतर बनाने का संकल्प लिया. इन नेताओं ने सुरक्षा , आर्थिक वृद्धि एवं जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की. मोदी और पांच नॉर्डिक देशों […]

स्टॉकहोम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वीडन , नॉर्वे , फिनलैंड , आइसलैंड और डेनमार्क के प्रधानमंत्रियों के साथ भारत एवं नॉर्डिक देशों के बीच सहयोग बेहतर बनाने का संकल्प लिया. इन नेताओं ने सुरक्षा , आर्थिक वृद्धि एवं जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की. मोदी और पांच नॉर्डिक देशों के नेताओं ने भारत और स्वीडन की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किये गये पहले भारत – नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया.‘

भारत – नॉर्डिक शिखर सम्मेलन : साझा मूल्य , परस्पर समृद्धि ‘ विषय पर हो रहे इस सम्मेलन में मोदी ने डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्स लोक्की रासमुसेन , फिनलैंड के प्रधानमंत्री जूहा सिपिला , आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरिन जैकोब्सडॉटिर , नॉर्वे की पधानमंत्री एर्ना सोल्बर्ग और स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लॉफवेन के साथ हिस्सा लिया. सम्मेलन के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया , ‘‘ प्रधानमंत्रियों ने भारत और नॉर्डिक देशों के बीच सहयोग बेहतर बनाने की प्रतिज्ञा ली और वैश्विक सुरक्षा , आर्थिक वृद्धि , नवोन्मेष एवं जलवायु परिवर्तन से जुडे अहम मुद्दों पर अपनी चर्चा को फोकस किया.’

बयान के मुताबिक , ‘‘ उन्होंने माना कि नवोन्मेष एवं डिजिटल बदलाव एक – दूसरे से जुड़ी इस दुनिया में वृद्धि की संभावनाएं बढ़ाता है , जो भारत एवं नॉर्डिक देशों के बीच बढ़ते संबंधों में काफी अहम है.’ वैश्विक नवोन्मेष के मामले में नेतृत्वकर्ता के रूप में नॉर्डिक देशों की भूमिका रेखांकित की गई. नवोन्मेष प्रणालियों के प्रति नॉर्डिक के रुख , जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र , निजी क्षेत्र एवं शिक्षा के क्षेत्र के बीच ठोस गठजोड़ है , पर चर्चा की गयी. भारत एवं नॉर्डिक देशों ने संयुक्त राष्ट्र एवं महासचिव के सुधार प्रयासों को भी अपना समर्थन दिया ताकि एक ऐसा संयुक्त राष्ट्र सुनिश्चित किया जाए जो एजेंडा 2030 पर अमल में सदस्य देशों का समर्थन कर सके.

इससे पहले , विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया , ‘‘ गुणवत्ता एवं नवोन्मेष का प्रतिनिधित्व करने वाले क्षेत्र से तालमेल और विकास में हमारे साझेदार बनने की संभावना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भारत – नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में स्वीडन , डेनमार्क , आइसलैंड , नॉर्वे और फिनलैंड के नॉर्डिक नेताओं के साथ. ‘ नॉर्डिक देशों में डेनमार्क , फिनलैंड , आइसलैंड , नॉर्वे और स्वीडन शामिल हैं। सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पांच नॉर्डिक देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की.

मोदी अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के पहले चरण में यहां पहुंचे हैं. इसके बाद वह ब्रिटेन और जर्मनी जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें