<p>हैदराबाद की एक निचली अदालत ने 11 साल पहले हुए मक्का मस्जिद धमाके के सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया है.</p><p>18 मई, 2007 को ये धमाका शहर के चार मीनार इलाक़े के पास स्थित मस्जिद के वज़ुख़ाने में हुआ था जिसमें 16 लोग मारे गए थे.</p><p>इनमें वो पांच लोग भी शामिल हैं जिनकी मौत घटना के बाद उग्र प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली लगने से हुई. </p><p>शुरुआत में इस धमाके को लेकर चमपंथी संगठन हरकतुल जमात ए इस्लामी यानी हूजी पर शक की उंगलियां उठीं.</p><p>लगभग 50 से ज़्यादा मुसलमान युवकों को इस धमाके के सिलसिले में हिरासत में लिया गया. </p><h1>’अभिनव भारत'</h1><p>आंध्र प्रदेश का आतंकवाद निरोधी दस्ता सहित, नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) और सीबीआई ने मामले की अलग-अलग जांच की.</p><p>मगर तीन सालों के बाद यानी 2010 में पुलिस ने ‘अभिनव भारत’ नाम के संगठन से जुड़े स्वामी असीमानंद को गिरफ्तार किया.</p><p>गिरफ्तारी के बाद स्वामी असीमानंद ने ऐसा बयान दिया जिसने सबको चौंका दिया. </p><p>उन्होंने धमाकों में गिरफ्तार किए गए मुसलमान लड़कों से सुहानुभूति जताते हुए कहा कि वो युवक बेक़सूर हैं.</p><p>इस मामले में गिरफ्तार किए गए युवक जागीरदार, अब्दुल नईम, मोहम्म्द इमरान खान, सईद इमरान, जुनैद और रफीउद्दीन अहमद को अदालत ने बरी कर दिया था.</p><h1>बेगुनाही के सेर्टिफ़िकेट</h1><p>बाद में आंध्र प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग ने 61 ऐसे मुसलमान युवकों को बाद में उनकी बेगुनाही के सेर्टिफ़िकेट भी दिए.</p><p>स्वामी असीमानंद के अलावा ‘अभिनव भारत’ से जुड़े लोकेश शर्मा, देवेंद्र गुप्ता और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को इस धमाके का अभियुक्त बनाया गया.</p><p>इन अभियुक्तों में से कुछ समझौता एक्सप्रेस और मालेगांव धमाकों के भी अभियुक्त बनाए गए हैं.</p><p>हालांकि एनआईए ने अदालत में कहा है कि उसे लोकेश शर्मा और देवेंद्र गुप्ता के ख़िलाफ़ ज़्यादा सबूत नहीं मिल पाए हैं.</p><h1>मक्का मस्जिद का राज मिस्त्री हिंदू था</h1><p>भारत में सबसे बड़े आंगन वाली मक्का मस्जिद क़ुतुब शाही का एक और ऐतिहासिक चिह्न मानी जाती है. </p><p>चार मीनार के क़रीब बनी इस मस्जिद की नींव भी सातवें क़ुतुब शाही सुल्तान मोहम्मद क़ुतुब ने 1616-17 में रखी थी. </p><p>इसका नक़्शा इंजीनियर फ़ैजुल्लाह बेग़ ने तैयार किया था. लेकिन औरंगज़ेब के हमले की वजह से इस मस्जिद का काम बीच में ही रोकना पड़ा था.</p><p>इतिहासकार इस मस्जिद से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताते हैं कि इसका का राज मिस्त्री एक हिंदू था जिसकी निगरानी में आठ हज़ार मजदूरों ने मिलकर इसे बनाया था.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
हैदराबाद: मक्का मस्जिद धमाके के 11 साल बाद सभी अभियुक्त बरी
<p>हैदराबाद की एक निचली अदालत ने 11 साल पहले हुए मक्का मस्जिद धमाके के सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया है.</p><p>18 मई, 2007 को ये धमाका शहर के चार मीनार इलाक़े के पास स्थित मस्जिद के वज़ुख़ाने में हुआ था जिसमें 16 लोग मारे गए थे.</p><p>इनमें वो पांच लोग भी शामिल हैं जिनकी मौत घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement