19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में ”विक्की डोनर्स” को दिलवायी जा रही है ऐसी शपथ…!

बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग में एक शुक्राणु बैंक ने संभावित दाताओं के लिए कुछ शर्त रखी हैं. इनमें कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति निष्ठा को भी शामिल किया गया है. पेकिंग विश्वविद्यालय के थर्ड हॉस्पिटल ने बुधवार से एक शुक्राणु दान अभियान की शुरुआत की. यह अभियान 23 मई तक चलेगा. इच्छुक दाताओं के […]

बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग में एक शुक्राणु बैंक ने संभावित दाताओं के लिए कुछ शर्त रखी हैं. इनमें कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति निष्ठा को भी शामिल किया गया है.

पेकिंग विश्वविद्यालय के थर्ड हॉस्पिटल ने बुधवार से एक शुक्राणु दान अभियान की शुरुआत की. यह अभियान 23 मई तक चलेगा. इच्छुक दाताओं के लिए कई तरह जानकारी देनी होगी.

इसमें सत्तारूढ़ सीपीसी के प्रति निष्ठा की शर्त भी शामिल है. हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार अभियान से जुड़े नोटिस में अच्छे स्वास्थ्य के साथ ‘अनुकूल राजनीतिक गुण’ की बात कही गयी है.

नोटिस में कहा गया है, दाता को आवश्यक रूप से समाजवादी मातृभूमि से प्यार होना चाहिए और कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्व स्वीकार्य होना चाहिए. इसमें कहा गया है, वह निश्चित तौर पर पार्टी के कार्यों के प्रति वफादार, शिष्ट, कानून को मानने वाला और किसी भी राजनीतिक समस्या से परे होना चाहिए.

शुक्राणु दान करनेवालों को जांच के दो चरणों से गुजरना होगा. पहली जांच उनके वीर्य की गुणवत्ता से संबंधित होगी. दूसरी जांच सामान्य स्वास्थ्य और फिटनेस के परीक्षण से जुड़ी हुई है.

इन दोनों जांच में उत्तीर्ण होने वालों को तत्काल 200 युआन (32 अमेरिकी डॉलर) दिये जायेंगे. शुक्राणु दान में सफल रहने वालों को 5,500 युआन (872 डॉलर) दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें