<p>तस्वीरों में देखिए कैसा रहा बीता सप्ताह और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में क्या कुछ नया हुआ. </p><p>नॉर्वे कोस्ट गार्ड के वी स्वालबार्ड के सदस्य बर्फ़ पर फ़ुटबॉल खेलते हुए. </p><p>बंदूक क़ानून पर सख़्त नियंत्रण की मांग के लिए पूरे अमरीका में सैकड़ों लोगों ने रैली निकाली. यह रैली फ्लोरिडा के एक हाईस्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद आयोजित हुई थी. इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई थी.</p><p>राष्ट्र ध्वज में लिपटे लेफ़्टिनेंट कर्नल अर्नोड बेल्ट्राम को अंतिम विदाई देते फ्रेंच रिपब्लिकन के गार्ड. बेल्ट्राम ने एक इस्लामी हमले में बंधक की जगह ख़ुद को हमलावर के हवाले कर दिया था. उनकी इस हिम्मत के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 44 साल के बेल्ट्राम को ‘हीरो’ की उपाधि दी है. </p><p>ग्लासगो के रॉयल कॉन्सर्ट हॉल में आयोजित 48वें वर्ल्ड आयरिश डांसिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली एक प्रतिभागी. </p><p>कई अटकलों और कयासों के बाद उत्तर कोरिया ने किम जोंग उन की चीन यात्रा की पुष्टि की थी. किम जोंग उन ने साल 2011 में देश की कमान संभाली थी और तब से ये उनकी पहली विदेश यात्रा है.</p><p>स्पेन में ईस्टर सप्ताह को बहुत ही पवित्र माना जाता है. कई लोग अपने गुनाहों का पश्चाताप करने के लिए बिल्बाओ में होने वाले प्रोसेशन डेल नजारेनो में भाग लेते हैं, जो एक तरह का जुलूस है. इसमें लोग प्रायश्चित करने के लिए शामिल होते है. शामिल होने वाले लोग 15वीं सदी जैसे हुड पहनते हैं.</p><p>लंदन में मैडम तुसाद ने नया रॉयल बालकनी स्टेज तैयार किया है, जिसमें ब्रिटेन के शाही परिवार के मोम के पुतलों को जगह दी गई है. </p><p>तुर्की के निज़िप में साबुन के टिकिया को इकट्ठा करते मजदूर. रसायनों के मिश्रण को छोड़कर इसे पूरी तरह हाथ से बनाया जाता है और फिर यहां से ये साबुन पूरे देशभर में दुकानों तक पहुंचाए जाते हैं. </p><p>पूर्वी गूटा में चल रहे संघर्ष से हज़ारों ज़िंदगियों पर असर पड़ा है. ब्रिटेन की एक मानवाधिकार संस्था का कहना है कि 16 मार्च से अब तक लगभग 20,000 लोग सीरिया के पूर्वी गूटा से भाग चुके हैं और ये सिलसिला जारी है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
तस्वीरों में पिछले हफ्ते की दुनिया
<p>तस्वीरों में देखिए कैसा रहा बीता सप्ताह और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में क्या कुछ नया हुआ. </p><p>नॉर्वे कोस्ट गार्ड के वी स्वालबार्ड के सदस्य बर्फ़ पर फ़ुटबॉल खेलते हुए. </p><p>बंदूक क़ानून पर सख़्त नियंत्रण की मांग के लिए पूरे अमरीका में सैकड़ों लोगों ने रैली निकाली. यह रैली फ्लोरिडा के एक हाईस्कूल में गोलीबारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement