उद्योगपति विजय माल्या एकबार फिर सुर्ख़ियों में हैं. मीडिया में आई ख़बरों की मानें तो माल्या जल्दी ही अपनी गर्लफ़्रेंड पिंकी ललवानी से शादी करने वाले हैं.
भारतीय बैंकों का पैसा लेकर फ़रार चल रहे माल्या फ़िलहाल लंदन में रह रहे हैं. उन पर भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज़ है.
अगर माल्या और पिंकी की शादी होती है तो यह माल्या की तीसरी शादी होगी.
माल्या की पहली शादी एयरहोस्टेस समीरा तैय्यबजी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक़ हो गया. सिद्धार्थ, समीरा और विजय माल्या के बेटे हैं.
इसके बाद माल्या ने रेखा से शादी की. इस शादी से माल्या की दो बेटियां हैं. कुछ वक़्त बाद रेखा भी माल्या से अलग हो गईं. हालांकि दोनों का क़ानूनी तौर पर तलाक़ नहीं हुआ है.
कौन हैं पिंकी ललवानी?
पिंकी किंगफ़िशर एयरलाइंस में एयरहोस्टेस थीं. साल 2011 में उनकी मुलाक़ात विजय माल्या से हुई. 62 साल के माल्या की तुलना में पिंकी काफ़ी छोटी हैं.
पिंकी को माल्या के साथ अक्सर लंदन कोर्ट में देखा गया है. इसके अलावा पिंकी को कई मौकों पर माल्या के परिवार के साथ भी वक्त बिताते देखा गया है.
एनडीटीवी की ख़बर के मुताबिक, पिंकी पिछले तीन सालों से माल्या के साथ उनके हर्टफ़र्डशायर मेंशन में ही रहती हैं. दोनों ने एक सप्ताह पहले ही अपनी सालगिरह का जश्न मनाया है.
एक ओर जहां विजय माल्या और पिंकी ललवानी की शादी की ख़बरें लगभग हर मीडिया वेबसाइट पर है.
ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले माल्या की ओर से इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर विजय माल्या और पिंकी ललवानी के विवाह की चर्चा शुरू हो गई है.
https://twitter.com/SirJadeja/status/979032566979117056
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>