22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वाधिक उम्मीदवारों के लिए भी जानी जाएगी वाराणसी

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट जहां सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले की गवाह बनने जा रही है वहीं इस साल के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक उम्मीदवारों के मामले में भी यह सीट जानी जाएगी जिस पर चेन्नई दक्षिण की तरह ही 42 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. वाराणसी में प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री […]

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट जहां सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले की गवाह बनने जा रही है वहीं इस साल के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक उम्मीदवारों के मामले में भी यह सीट जानी जाएगी जिस पर चेन्नई दक्षिण की तरह ही 42 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

वाराणसी में प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के अजय राय, बसपा के विजय प्रकाश जायसवाल और सपा के कैलाश चौरसिया हैं. यहां लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण में कल मतदान होगा.

चेन्नई दक्षिण में छठे चरण के तहत 24 अप्रैल को मतदान हो चुका है. यहां 42 उम्मीदवारों में प्रमुख रुप से द्रमुक के टीकेएस इलानगोवन, भाजपा के एल गणेशन, बसपा के वी बालाजी, कांग्रेस के एस वी रमानी और अन्नाद्रमुक के जे जयवर्द्धन शामिल रहे.

2009 के चुनाव में चेन्नई दक्षिण सीट पर 43 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी वहीं 2004 के चुनावों में यहां से 35 प्रत्याशी मैदान में थे. चुनाव आयोग के आंकडों के अनुसार पिछले दोनों ही लोकसभा चुनावों में सर्वाधिक उम्मीदवार इसी सीट पर थे. पड़ोस की चेन्नई उत्तर सीट पर इस बार 40 उम्मीदवार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें