मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी ने वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन की सीरीज के बाद अब वॉटरप्रूफ टैबलेट ‘एक्स पीरिया टैबलेट जेड लांच किया है.
कंपनी के नए डस्टप्रूफ टैबलेट की कीमत 46,990 रुपये है. सोनी को उम्मीद है कि नया टैबलेट स्लिम डिजाइन, वजन में हल्का और वॉटरप्रूफ होने के कारण अन्य टैबलेट्स को टक्कर देने में कामयाब होगा. नया वॉटरप्रूफ टैबलेट आइआर सेंसर से लैस है. इस फीचर से आप टैबलेट के जरिए बेडरूम में लगे टीवी को भी कंट्रोल कर सकते हैं. बीते महीनों में लांच हुए सैमसंग गैलेक्सी एस 4 और एचटीसी वन में भी यह फीचर दिया गया है.
एक्स पीरिया टैबलेट जेड एंड्रायड 4.1 जेलीबीन पर रन करता है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही टैबलेट को जेलीबीन 4.2 के साथ बाजार में पेश किया जाएगा.
टैबलेट की 1920×1200 पिक्सल वाली 10 इंच की फुल एचडी डिस्पले है. इसकी मोटाई महज 6.9 एमएम है और वजन 495 ग्राम है. वॉटरप्रूफ टैबलेट में 1.5 गीगा हर्ट्ज का क्वालकोम क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है. सोनी के नए टैबलेट में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी है, इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 16 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है.
यानी टैबलेट की कुल स्टोरेज कैपेसिटी 32 जीबी है. इसमें 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी है. टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. अमूमन टैबलेट में इस कॉनफ्रीगेशन का कैमरा कम ही होता है.