सोनो : सोनो थाना क्षेत्र के सारेबाद पंचायत अंतर्गत अगहरा गांव के एक पान बेचने वाले की पंद्रह वर्षीय नाबालिग पुत्री शुक्रवार से लापता है. शुक्रवार की सुबह छह बजे सोनो स्थित परियोजना विद्यालय जाने के लिए वह घर से निकली थी. परंतु लौट कर नहीं आयी. खोजबीन के बाद निराश व हताश पिता ने शनिवार को थाना में अपनी पुत्री को अगवा किये जाने क ी आशंका व्यक्त करते हुए उसकी सकुशल बरामदगी के लिए आवेदन दिया है. थाना में दिये आवेदन में चुरहैत पंचायत के चौराधारी घाटी गांव निवासी मो मुदीन अंसारी का पुत्र दाउद अंसारी पर लड़की को अगवा किये जाने की आशंका व्यक्त की गयी है.
लेकर छानबीन शुरू कर दी गयी है. अगवा की गयी लड़की नवम वर्ग की छात्र है. पीड़ित पिता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी दाउद को परिजनों ने तब पकड़ा था जब उनकी पुत्री अपने रिश्तेदार के घर जमुई एक शादी समारोह में गयी थी और जमुई में आरोपी दाउद ने जबरन उसे बाइक पर बैठा लिया था. दाउद अक्सर उसकी पान दुकान पर भी आता रहता था. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पिता को लग रहा है कि इस घटना के पीछे उसी का हाथ है. पिता ने बताया कि आरोपी लड़का भी घर से गायब है. फिलहाल पुलिस लड़की की बरामदगी व आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सघन छापामारी कर रही है.