22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीच पर मिला 132 साल पुराना संदेश

नेशनल कंटेंट सेल ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर एक पुरानी बोतल मिली है. इसे 132 साल पहले जर्मन जहाज से हिंद महासागर में धारा की पहचान के लिए फेंका गया था. बिना ढक्कन के यह डच जिन की बोतल को इस साल जनवरी में टोन्या इल्मैन नाम की महिला को मिला था. इल्मैन ने बताया […]

नेशनल कंटेंट सेल

ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर एक पुरानी बोतल मिली है. इसे 132 साल पहले जर्मन जहाज से हिंद महासागर में धारा की पहचान के लिए फेंका गया था. बिना ढक्कन के यह डच जिन की बोतल को इस साल जनवरी में टोन्या इल्मैन नाम की महिला को मिला था. इल्मैन ने बताया कि उन्हें बोतल पर्थ से 180 किलोमीटर दूर समुद्री तट पर मिला.

उनके परिवार ने पाया कि बोतल के अंदर एक नोट तार से कसकर बंद किया हुआ है, जिस पर 12 जून, 1886 की तारीख व जहाज का नाम, पाउला लिखा था. जब इल्मैन के पति ने इसके बारे में ऑनलाइन जानकारी ली तो पता चला कि वर्ष 1864 से 1933 तक ड्यूश सेवर्ट द्वारा प्रयोग के लिए ऐसा किया जाता था. उस समय जहाज के कप्तान इस तरह की बोतलें पानी में फेंका करते थे.

इन बोतलों पर संदेश देने वाला जहाज का नाम, उसका स्थान, जहाज किस बंदरगाह से है और कहां जा रहा है इसकी जानकारी लिखी होती थी. इल्मैन के पति किम ने बताया कि यह जानकारी हमारे लिए रोमांचक थी, लेकिन हम और ज्यादा जानकारी चाहते थे. हम यह जानना चाहते थे कि हमारे हाथ ऐतिहासिक वस्तु लगी है या यह कूड़ा है. हम इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई संग्रहालय गये. वहां के विशेषज्ञ ने इस बोतल की पुष्टि की और बताया कि बोतल 19वीं शताब्दी में हॉलैंड में बनी थी. बोतल से मिले कागज को उस समय के कागजों से मिलान किया गया. जर्मन विशेषज्ञों ने बताया कि कप्तान की प्रविष्टि की गयी तारीख भी सही है.

यह बोतल ऑस्ट्रेलिया के पश्चिम तट से 950 किलोमीटर दूर फेंकी गयी थी. जर्नल और नोट दोनों में लिखावट भी मेल खाती है. यह खोज जर्मन संघीय समुद्री और जल विज्ञान एजेंसी तथा जर्मनी की राष्ट्रीय मौसम सेवा द्वारा प्रमाणित किया गया है. संदेश और बोतल फ्रेमेंटल के संग्रहालय में दो वर्षों के लिए प्रदर्शनी के रूप में रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें