सूडान’ की मौत से दुनिया हुई गमगीन
Advertisement
दुनिया का सबसे उम्रदराज गैंडा ”सूडान” की हाल ही में मौत हो गयी. इसकी मौत पर दुनिया भर में शोक जताया गया.
सूडान’ की मौत से दुनिया हुई गमगीन नेशनल कंटेंट सेल दुनिया का सबसे उम्रदराज सफेद गैंडा सूडान अब इस दुनिया में नहीं है. उसका जन्म 1973 में हुआ था और वह 45 साल का था, जो मनुष्य की उम्र के हिसाब से करीब 90 वर्ष होता है. सूडान पिछले कुछ वक्त से बीमार था और […]
नेशनल कंटेंट सेल
दुनिया का सबसे उम्रदराज सफेद गैंडा सूडान अब इस दुनिया में नहीं है. उसका जन्म 1973 में हुआ था और वह 45 साल का था, जो मनुष्य की उम्र के हिसाब से करीब 90 वर्ष होता है. सूडान पिछले कुछ वक्त से बीमार था और उम्र संबंधी दिक्कतों और कई तरह के संक्रमण की तकलीफों को देखते हुए उसे दया मृत्यु दी गयी. नॉर्दर्न व्हाइट प्रजाति के गैंडे दुनिया में काफी कम हैं. कइयों का तो यह भी मानना है कि यह अपनी प्रजाति का इकलौता नर सफेद गैंडा बचा था. उम्मीद यह भी की जा रही है कि ओल पेजेटा कंजर्वेसी, केन्या के अधिकारी (जहां इसे रखा गया था) सूडान के कुछ जेनेटिक नमूने अपने पास संरक्षित रखे होंगे, ताकि आइवीएफ तकनीक से इस प्रजाति के गैंडे पैदा किये जा सकें. उसकी मौत के बाद अब इस प्रजाति की दो मादाएं बची हैं-सूडान की बेटी और उसकी नातिन.
दुनिया भर में गैंडे की पांच प्रजातियां हैं. हाथी के बाद जमीन पर पाये जाने वाला यह दूसरा बड़ा स्तनधारी जीव है. सफेद गैंडे की दो प्रजातियां हैं- साउदर्न व्हाइट राइनो और नॉर्दर्न व्हाइट राइनो. खबरों के अनुसार, सॉउदर्न व्हाइट राइनो प्रजाति के करीब 20000 गैंडे दुनिया भर में होंगे, जबकि नॉर्दर्न व्हाइट राइनो प्रजाति के सफेद गैंडों की संख्या पांच हो सकती है. इनमें से सबसे उम्रदराज सूडान था.
भारत में भी याद किया गया
भारतीय क्रिकेट के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका ने सुडान में दुर्लभ प्रजाति के इस गैंडे के शिकार को रोकने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया था. रोहित ने सूडान के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘द लास्ट मेल हैज फैलेन’ #वी_डिड_डिस रिप सूडान. हमने जिस तरह से जंगल काटे और जानवरों का शिकार किया है, उसी के कारण आज यह प्रजाति विलुप्त हो रही है. इंस्टाग्राम पर रोहित के इस पोस्ट को 5.59 लाख लोगों ने लाइक किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement