<p>एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटा गया. वो दर्द से चिल्लाती रही और फिर बेहोश हो गई. लेकिन गाँव के लोग चुपचाप देखते रहे.</p><p>ये घटना है उत्तर प्रदेश में ज़िला बुलंदशहर के गाँव लौगा की.</p><p>दरअसल, इस महिला के पति और परिवार को उसके चरित्र पर शक़ था. इसलिए उसके पति ने उसे सबके सामने पीटा.</p><p>ये घटना 10 मार्च की है और अब इसकी एक वीडियो सामने आई है. इसमें गाँव के लोग इस महिला को चुपचाप पिटते देख रहे हैं.</p><p>बुलंदशहर के एसएसपी सिटी प्रवीण रंजन ने बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा को बताया है कि ये महिला अपने घर से चली गई थी और जब एक हफ़्ते बाद वह लौटी तो परिवार ने उसे सज़ा दी.</p><p>पुलिस ने महिला के पति समेत 7 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है. पति के अलावा दो और लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.</p><p>स्थानीय पत्रकार सुमित शर्मा के मुताबिक़, इस मामले पर गाँव में पंचायत भी की गई थी और वहीं पर महिला को ये सज़ा देना मुकर्रर हुआ.</p><p>हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.</p><p>डीएम रौशन जैकब ने भी पीड़ित महिला से मिलकर घटना की जानकारी ली और वीडियो में नज़र आ रहे सभी लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजने के आदेश दिए.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> करें. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
उत्तरप्रदेश: पत्नी को पेड़ से बांधकर पीटने वाला शख़्स गिरफ़्तार
<p>एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटा गया. वो दर्द से चिल्लाती रही और फिर बेहोश हो गई. लेकिन गाँव के लोग चुपचाप देखते रहे.</p><p>ये घटना है उत्तर प्रदेश में ज़िला बुलंदशहर के गाँव लौगा की.</p><p>दरअसल, इस महिला के पति और परिवार को उसके चरित्र पर शक़ था. इसलिए उसके पति ने उसे सबके सामने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement