दक्षिणी फ़्रांस के ट्रेबेस शहर से ख़बर आ रही है कि एक हथियारबंद हमलावर ने सुपरमार्केट में कई लोगों को बंधक बना लिया है.
फ़्रांस की न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, इस हमलावर ने सुपरमार्केट में घुसने से पहले कुछ पुलिसवालों पर गोली चलाई थी.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, बंदूकधारी हमलावर ने माना है कि उसका संबंध चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट से है.
कुछ अन्य मीडिया रिपोर्टों में एक शख़्स के मारे जाने की भी बात कही गई है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
फ़्रांस की स्पेश्ल टास्क फ़ोर्स को मौक़ा-ए-वारदात पर भेजा गया है.
फ़्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फ़िलिप ने कहा है कि स्थिति फ़िलहाल गंभीर है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
]]>