22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवियों और सज्जनों, क्या ये अमिताभ बच्चन हैं?

<p>फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में अमिताभ बच्चन का नया लुक देखा आपने? वही लुक जिसे बीते कुछ दिनों से भारतीय मीडिया के एक तबके और सोशल मीडिया में दिखाया जा रहा था.</p><p>अगर आपका जवाब हां है तो ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लुक के नाम पर आपकी निगाहों को ‘ठग’ लिया गया है.</p><p>बीते कुछ दिनों से […]

<p>फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में अमिताभ बच्चन का नया लुक देखा आपने? वही लुक जिसे बीते कुछ दिनों से भारतीय मीडिया के एक तबके और सोशल मीडिया में दिखाया जा रहा था.</p><p>अगर आपका जवाब हां है तो ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लुक के नाम पर आपकी निगाहों को ‘ठग’ लिया गया है.</p><p>बीते कुछ दिनों से आंख पर पट्टी बांधे चश्मा लगाए जिस तस्वीर को अमिताभ का नया लुक बताया जा रहा था, वो अमिताभ बच्चन नहीं हैं.</p><p>तस्वीर में दिख रहे अफ़ग़ानिस्तानी शरणार्थी शाहबाज़ हैं. ये तस्वीर जाने-माने फोटोग्राफर स्टीव मैक्करी ने पाकिस्तान में खींची थी. स्टीव ने ये तस्वीर 27 जनवरी 2017 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. </p><p>शाहबाज़ की शक्ल अमिताभ से इस तस्वीर में मिलती हुई नज़र आती है. ऐसे में कुछ लोगों को ये अमिताभ बच्चन का नया लुक लगा था.</p><h1>’ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की वजह से अमिताभ को दर्द?</h1><p>कुछ रोज़ पहले अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग लिखकर अपनी ख़राब तबीयत का ज़िक्र किया था.</p><p>इस ब्लॉग के बाद अमिताभ की सेहत को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं थीं. बाद में जया बच्चन ने कहा था, ”अमित जी की तबीयत ठीक है. पीठ में दर्द है. कमर में दर्द है. गर्दन में दर्द है. बहुत सारे दर्द हैं. कॉस्ट्यूम बहुत भारी है. इसलिए तकलीफ है. बाकी सब ठीक है.”</p><p>जया बच्चन फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के दौरान अमिताभ की पहनी हुई कॉस्ट्यूम की बात कर रही थीं.</p><p>इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा आमिर ख़ान, कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख जैसे सितारे भी हैं. फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य हैं. </p><p>विजय कृष्णा आचार्य धूम और रावण जैसी फ़िल्मों का स्क्रीनप्ले लिख चुके हैं. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ इस साल नवंबर में रिलीज़ हो सकती है.</p><h1>फ़िल्म में आमिर कैसे दिखेंगे?</h1><p>बीते साल जुलाई में आमिर ख़ान का इस फ़िल्म में लुक सामने आया था. </p><p>तस्वीरों में आमिर ख़ान के नाक और कान छिदे हुए थे. जब इस फ़िल्म का ऐलान हुआ था, तब आमिर ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर खुशी जताई थी.</p><p>आमिर ने लिखा था, &quot;आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका मुझे इंतज़ार था. मैं अपने आइकन के साथ काम करूंगा. मैंने सारी ज़िंदगी उनके काम को सराहा है और मैं बहुत उत्साहित हूं.&quot;</p><p>’ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ पहली ऐसी फ़िल्म है, जिसमें अमिताभ और आमिर की जोड़ी एक साथ है.</p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment-40471779">नाक-कान छिदवाए आमिर का नया अवतार</a></p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक </a>कर सकते हैं. आप हमें<a href="https://www.facebook.com/bbchindi"> फ़ेसबुक</a> और <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर </a>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें