23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजब प्रेम की गजब कहानी

चर्चा है कि रणबीर और कैटरीना लिव इन रिलेशनशिप में रहने जा रहे हैं. रणबीर ने ब्रांदा में नया घर भी ले लिया है. हालांकि दोनों ने अब तक शादी का निर्णय नहीं लिया है. बीते दिनों में उनके रिश्तों में कई उतार-चढ़ाव सामने आते रहे हैं. शायद यही वजह है कि शादी से पहले […]

चर्चा है कि रणबीर और कैटरीना लिव इन रिलेशनशिप में रहने जा रहे हैं. रणबीर ने ब्रांदा में नया घर भी ले लिया है. हालांकि दोनों ने अब तक शादी का निर्णय नहीं लिया है. बीते दिनों में उनके रिश्तों में कई उतार-चढ़ाव सामने आते रहे हैं. शायद यही वजह है कि शादी से पहले वे साथ रह कर अपने रिश्ते को परखना चाहते हैं. अनुप्रिया की रिपोर्ट.

रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर को अपने बंगले कृष्णा राज में कैटरीना का बार-बार आना कतई पसंद नहीं है. यही वजह है कि रणबीर कपूर ने हाल ही में बांद्रा के हिल रोड में थ्री फ्लोर का फ्लैट खरीदा है और बहुत जल्द वे और कैट इस फ्लैट में साथ रहने जा रहे हैं. खबर है कि कैटरीना ही इस घर को अपने मन मुताबिक सजायेंगी. यह पहली बार है जब रणबीर ने ऐसा निर्णय लिया है कि वह अपने माता- पिता से दूर रहेंगे. चर्चा है कि अब उनका ज्यादा नये घर में कैटरीना के साथ गुजरनेवाला है.

कहलाती हैं ‘कैटरीना कपूर’
जी हां, इंडस्ट्री में इन दिनों लोगों ने कैटरीना को मजाक में कैटरीना कपूर कहना शुरू कर दिया है. लोग मान रहे हैं कि अब दोनों शादी कर लेंगे. दोनों अपने रिश्ते को लेकर कितने गंभीर हैं, यह सार्वजनिक रूप से चर्चा में उस वक्त आया, जब करन जाैहर के शो पर करीना ने कैटरीना को ‘भाभी’ कह कर संबोधित किया. खुद करन भी कई बार यह बात दोहरा चुके हैं. वे रणबीर का जिक्र आते ही कैटरीना की बात करने लगते हैं. चूंकि करन इंडस्ट्री में सबके प्रिय हैं और रणबीर के भी करीब हैं, सो लोगों यह विश्वास होने लगा है कि उनकी बात में दम है और दोनों शादी कर लेंगे. कैट और रणबीर के अफेयर का किस्सा तब से तूल पकड़ा जब से कैट को लगातार रणबीर के घर पर आते-जाते देखा जा रहा है. रणबीर जब-जब मुंबई में होते हैं, कैट कृष्णा बंगले पर जाया करती हैं. खासतौर से तब जब रणबीर के पैरेंट्स शहर में नहीं होते.

तसवीर रही चर्चा में
रणबीर और कैट साथ कई बार विदेश घूमने जा चुके हैं. कैट ने अपना जन्मदिन रणबीर के साथ मनाने के लिए आमिर खान की पार्टी छोड़ी तब लोगों ने माना कि दोनों सीरियस रिलेशन में हैं. इबीजा में मनायी गयी होली डे की तसवीरें भी सार्वजनिक हुई थीं.

रणबीर ने कभी नहीं किया प्रपोज : कैटरीना
हालांकि कैट लगातार यह कहती आयी हैं कि रणबीर उनके खास दोस्त जरूर हैं, लेकिन अभी तक उन्हें शादी के लिए प्रपोज नहीं किया है. जब कोई प्रपोज करेगा तभी वह सोचेंगी कि उन्हें हां करना चाहिए या ना.

दोनों कैसे आये करीब
राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ से इन दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई. इस प्रेम कहानी की वजह से ही रणबीर और उनकी पहली गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण में दूरी आयी. हालांकि कुछ दिनों बाद कैट और रणबीर के बीच थोड़ी दूरी भी दिखी. रणबीर का नाम नरगिस फाकरी से भी जोड़ा गया. लेकिन कैट ने सारी गलतफहमियों को दूर करते हुए फिर से रणबीर का हाथ थाम लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें