इस्नयल की सुपरमॉडल बार रेफली को दिखावे में बिल्कुल यकीन नहीं है और वह इन दिनों खुलेआम बिजनेसमैन आदि इजारा के साथ डेटिंग कर रही हैं. उन्होंने कहा है कि वे जल्द ही शादी भी कर लेंगी.
28 वर्षीय रेफली कहती हैं कि उनकी जरा भी इच्छा नहीं है कि वे शादी का कोई दिखावा करे. वह बिल्कुल सादे समारोह में शादी करना चाहती हैं.
उनके लिए शादी के सपने अरमान भी बिल्कुल सामान्य हैं. वे कहती हैं, मुङो किसी फैंटेसी दुनिया में नहीं जीना. रेफली इससे पहले हॉलीवुड एक्टर लियोनाडरे डिकारपियो के साथ करीब चार साल तक डेटिंग कर चुकी हैं. लेकिन इस बार शादी का इरादा रखती हैं.