लॉस एंजिलिस : वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री स्टेफनी क्लिफोर्ड ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मुकदमा दायर किया है. साथ ही, उसने कैलिफोर्निया के जज से 2016 राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिनों पहले हस्ताक्षर किये गैर प्रकटीकरण समझौते को रद्द करने की मांग की है. लॉस एंजिलिस में मंगलवार को दायर इस मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि समझौता अवैध और बिना परिणाम वाला है, क्योंकि ट्रंप ने उस पर स्वयं हस्ताक्षर नहीं किये हैं.
इसे भी पढ़ें : पोर्न स्टार Stormy Daniels को चुप कराने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के वकील ने दिये थे पैसे!
स्टेफनी क्लिफोर्ड उर्फ स्टॉर्मी डेनियल ने दावा किया था कि ट्रंप और उनके बीच एक बार शारीरिक संबंध बने थे और लंबे समय तक दोनों के बीच रिश्ता भी रहा, लेकिन उन्होंने अपने वकील के जरिये दोनों के बीच प्रेम- संबंध होने की बात को नकार दिया था.
ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने कहा कि उन्होंने पॉर्न अदाकारा को समझौते के तौर पर1,30,000 डॉलर दिये थे. उन्होंने भी किसी तरह के प्रेम- संबंधों की बात को नकार दिया था. मुकदमे में कोहेने पर स्टेफनी को अपना ‘मुंह बंद रखने की धमकी देने’ का आरोप भी लगाया गया है.