कौन कहता है कि सेना में सिर्फ हिम्मत और जज्बा रखनेवालों को ही मौका मिलता है, संगीत के जानकारों के लिए भी यहां नौकरी पाने के मौके हैं. हो सकता है आपको यह सुन कर आश्चर्य हो, पर यह सच है. भारतीय नौसेना ने पुरुष वर्ग को सेलर्स फॉर एमआर (म्यूजीशियन) 2/2014 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस पद पर चुने गये उम्मीदवारों को 5,200 से 20,200+2,000 रुपये ग्रेड पे के साथ अन्य भत्ते के रूप में 2,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. अगर आप इसके लिए जरूरी योग्यताओं को पूरा करते हैं और इस दिशा में कदम बढ़ाने के इच्छुक हैं, तो समय रहते आवेदन करें.
आवश्यक योग्यता
भारतीय नौसेना में सेलर फॉर एमआर (म्यूजीशियन) बनने के लिए छात्रों का सिर्फ 10वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही किसी भी म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट में वेस्टर्न नेशनल, ऑरल एप्टीट्यूड, नॉलेज फॉर थ्योरी ऑफ म्यूजिक एंड एुअल प्रैक्टिकल स्किल होनी चाहिए. वेस्टर्न और भारतीय मूल के स्ट्रिंग, की-बोर्ड, वुडविंड, ब्रास और परकुशन इंस्ट्रमेंट्स पर दक्षता होनी चाहिए. इस पद के लिए आवेदकों का जन्म 1 अक्तूबर, 1993 से 30 सितंबर, 1997 के बीच होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन
आवेदन ए4 आकार के सादे कागज पर दिये गये फॉर्मेट में ऑफलाइन माध्यम से करना होगा. आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है. वेबसाइट है www.nausena-bharti.nic.in. भरे हुए आवेदन पत्र को संबंधित पते पर साधारण डाक से भेजना होगा. आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज, एक हाल में खिंचवायी गयी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो (फोटो के पीछे नाम और हस्ताक्षर हो) भी भेजें. अन्य किसी माध्यम से भेजे गये आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जायेगा.
चयन प्रकिया को जानें
चयन म्यूजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और मेडिकल एग्जामिनेशन फिटनेस के माध्यम से किया जायेगा. प्रारंभिक चयन, पीएफटी और मेडिकल एग्जामिनेशन में करीब तीन से चार दिनों का वक्त लग सकता है.
स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए निखारें गुण
आवेदन पत्रों से योग्यता के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किये गये आवेदकों को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलावा भेजा जायेगा. प्रारंभिक स्क्रीनिंग म्यूजिकल एप्टीट्यूड, पोटेंशियल और ऑरल एबिलिटी के माध्यम से की जायेगी. इसके 1 जुलाई से 4 जुलाई, 2014 के बीच होने की संभावना है. इसे पास करनेवाले उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा, जिसे क्लियर करनेवालों को आइएनएस कुंजली, कोलाबा, मुंबई भेजा जायेगा. यहां राष्ट्रीय स्तर पर फाइनल स्क्रीनिंग और चयन किया जायेगा. यह 9 से 12 सितंबर, 2014 के बीच होगा. इसके बाद फाइनल एनरोलमेंट मेडिकल के लिए आइएनएचएस एसविनी भेजा जायेगा.
पीएफटी है बेहद जरूरी
आवेदकों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) पास करना अनिवार्य है. इसके तहत 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है. 20 उठक -बैठक और 10 पुश-अप्स लगानी पड़ती है.
कुछ जरूरी बातें
स्क्रीनिंग के समय ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे. त्न ट्रेनिंग अक्तूबर 2014 से शुरू होगी. त्नशुरू में 15 हफ्तों की बेसिक ट्रेनिंग आइएनएस चिल्का, ओड़िशा में होगी.
परीक्षा मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, कोची, विशाखापट्टनम केंद्रों पर आयोजित की जायेगी.
कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 मई, 2014
स्क्रीनिंग टेस्ट : 1 से 4 जुलाई, 2014 के बीच
राष्ट्रीय स्तर पर फाइनल स्क्रीनिंग और चयन :
9 से 12 सितंबर, 2014 के बीच
पता : द कमांडिंग ऑफिसर (फॉर डायरेक्टर ऑफ म्यूजिक), आइएनएस कुंजली, कोलाबा, मुंबई, महाराष्ट्र- 400005.
वेबसाइट : http://www.nausenabharti.ni c.in/
विस्तार से जानने के लिए देखें : http://www.nausena-bharti.nic.in/pdf/Music/AppFor mMusicianEng.pdf